पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* एवं एसडीएम *श्री नरेंद्र सूर्यवंशी*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के सम्मानीय सदस्यों की बैठक ली गई । शहर काजी श्री खलीक उर रहमान तथा मुस्लिम समाज के सम्मानीय सदस्यों के द्वारा घर में रह कर के ईद का त्यौहार मनाने की सहमति दी गई । तथा कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये ईद का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गई । बैठक में बताया गया कि त्योहार मनाने के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन से जुड़े निम्न नियमों का ध्यान अवश्य रखें-
🔸 *कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी सामाजिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनैतिक / मनोरंजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है एवं अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है*।
🔸 *सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल सकेंगें किंतु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे, तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बंधनकारी होगा*।
🔸 *”रूल ऑफ सिक्स” अनुमत्य गतिविधियो के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक – व्यक्तियो के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा*।
🙏 *आमजन से अपील*🙏
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये मिल रहे सहयोग के लिये उज्जैन वासियों का आभार व्यक्त करते हुये ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व सहित आने वाले दिनों में सभी त्योहारों पर कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये त्योहार मनाये जाने की अपील की है।