पुलिस कंट्रोल रूम पर मुस्लिम समाजजनों के साथ प्रसासन की बैठक सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* एवं एसडीएम *श्री नरेंद्र सूर्यवंशी*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के सम्मानीय सदस्यों की बैठक ली गई । शहर काजी श्री खलीक उर रहमान तथा मुस्लिम समाज के सम्मानीय सदस्यों के द्वारा घर में रह कर के ईद का त्यौहार मनाने की सहमति दी गई । तथा कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये ईद का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गई । बैठक में बताया गया कि त्योहार मनाने के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन से जुड़े निम्न नियमों का ध्यान अवश्य रखें-

🔸 *कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी सामाजिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनैतिक / मनोरंजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है एवं अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है*।
🔸 *सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल सकेंगें किंतु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे, तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बंधनकारी होगा*।
🔸 *”रूल ऑफ सिक्स” अनुमत्य गतिविधियो के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक – व्यक्तियो के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा*।

🙏 *आमजन से अपील*🙏
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये मिल रहे सहयोग के लिये उज्जैन वासियों का आभार व्यक्त करते हुये ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व सहित आने वाले दिनों में सभी त्योहारों पर कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये त्योहार मनाये जाने की अपील की है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |