शादी कर भोले भाले युवाओं से रुपये ऐठने वाले गिरोह के विरुद्ध धारा 420, 120 बी में प्रकरण दर्ज

शादी कर भोले भाले युवाओं से रुपये ऐठने वाले गिरोह के विरुद्ध धारा 420, 120 बी में प्रकरण दर्ज
🔴 *आरोपिया विवाह कर पैसे वसूल करती थी, तथा शादी के 10-15 दिन बाद रुपये ऐठ कर भाग जाती है*।
🔴 *गिरोह की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार व शेष तीन आरोपी की तलाश जारी*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री रविंद्र वर्मा* भापुसे के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में-
आवेदक के पिता ने थाना तराना पर एक आवेदन पत्र पेश किया, जाँच में पाया कि आवेदक का विवाह आरोपिया के साथ हिन्दू रिती रिवाज अनुसार विवाह दिनांक 1 मार्च 2021 को की गयी थी तथा आवेदक व आरोपिया के मध्य पति पत्नी के संबन्ध स्थापित हो गये थे। चुकी आरोपिया के द्वारा शादी के पूर्व रुपये की मांग की गयी थी जिस पर आवेदक के द्वारा आरोपियों को रुपये दिये गये थे पश्चात शादी हुई थी । आरोपिया व आवेदक करीबन तीन माह में पति पत्नि के रूप में ग्राम कनादी तह तराना में रहे हैं। दिनांक 8.6.2021 को आरोपिया उसकी बहन के यहा खंडवा 10 दिन रह कर आने का बोलकर गई तथा समय निकल जाने के पश्चात भी आरोपिया नहीं आती है। जिस पर आवेदक खण्डवा लेने के लिये गया तो आरोपिया घर पर नहीं मिली उसके बाद आवेदक पुनः दिनांक 24.6.2021 को खंडवा गया था जहां पर पूजा की बहन तथा एक अन्य 02 महिलाएं थी।
आवेदक को आरोपिया ने दिनांक 6.7.2021 को पुनः खण्डवा लेने के लिये बुलाया आवेदक दिनांक 6.7.2021 को के घर गया तो आवेदक की पत्नी ने कहा कि अभी शादी परिवार में है तथा उसे अहमदाबाद जाना है। शादी के पश्चात वह फोन लगा देगी, इस प्रकार आरोपिया आवेदक को झूठ बोलती रही तथा आवेदक को ज्ञात हुआ है कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है तथा रुपया सामने वाले से प्राप्त कर लिये है इस प्रकार आरोपी या तथा उसके साथीगण अवैध धोखाधड़ी का कार्य करते है तथा रुपये बसूल रहे है। जाँच पर से अपराध जुर्म धारा 420, 120 बी भादवि का पाया जाने से 06 आरोपीगण जिनमें दो महिलाएं व चार पुरुष आरोपी के विरुद्ध अपराध 453/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

🔴 *सराहनीय कार्य*
थाना तराना के निरी संजय मंडलोई, उनि बी. एल. चौधरी, उनि सुरेखा , सउनि के.एल. मालवीय, प्रआर 352 रामेश्वर पटेल, प्रआर 1274 मांगीलाल, प्रआर 53 महेश, म.आर. 266 रमा, म. आर. 604 प्रतिभा की सरायनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |