कलेक्टर श्री जैन ने पोलायकलां तहसील को आदर्श तहसील बनाने के अभियान के दौरान अब तक की गई कार्यवाही की मैदानी हकीकत देखी

कलेक्टर श्री जैन ने पोलायकलां तहसील को आदर्श तहसील बनाने के अभियान के दौरान अब तक की गई कार्यवाही की मैदानी हकीकत देखी
—-
पोलायकलां तहसील के ग्राम सखेड़ी, बटवाड़ी, देवली एवं आसेर का निरीक्षण
—–
पोलायकलां तहसील को राजस्व के मामलों में आदर्श बनाने हेतु चल रहे अभियान के दौरान अब तक की गई कार्यवाही की मैदानी हकीकत देखने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज पोलायकलां तहसील के ग्राम सखेड़ी, बटवाड़ी, देवली एवं आसेर ग्रामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने निरीक्षण के दौरान सभी पटवारियों और राजस्व निरीक्षको द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उक्त ग्रामों के ग्रामीणजनों से राजस्व संबंधित किए जा रहे कार्यो के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी एक-एक ग्रामीण से मिले और उसके राजस्व संबंधी कार्यो की जानकरी लें। राजस्व अभिलेख में सुधार के उपरांत संबंधित को खसरा एवं बी-1 की प्रति भी प्रदान करें। किसी भी व्यक्ति का कोई भी राजस्व संबंधी कार्य शेष नहीं रहना चाहिए और शत प्रतिशत कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। अभियान सम्पन्न होने के बाद यदि किसी व्यक्ति का नामांतरण बटवारा, सीमांकन जैसे अन्य कार्य शेष रहते है तो संबंधित जवाबदार के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री जैन ने सर्वप्रथम ग्राम सखेड़ी में ग्रामीणो से उनकी समस्याएं सुनी। इस पर ग्राम के शंकरसिंह ने फौती नामांतरण कराने, अन्य ग्रामीणों ने श्मशान एवं खेल मैदान की भूमि को आरक्षित करने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन की दुकान को गांव में खुलावाने का अनुरोध किया। इसी तरह बटवाड़ी के किसानो ने सोसायटी में खाद-बीज प्रदान करने की समस्या को बताया। देवली में ग्रामीणो ने शासकीय मंदिरो की मरम्मत कराने, राजेश की पत्नी ने दुर्घटना में पति मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने, बीपीएल कार्ड बनवाने तथा श्मशान की भूमि को आरक्षित करने संबंधी आवेदन दिया तथा ग्राम आसेर के ग्रामीणो ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा ‍कि उक्त्‍ अभियान के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण घर बैठे हो रहा है, इसके लिए उनको कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने शासकीय भवनो पर रूफ वाटर हार्वेटिंग करने व तालाबो को गहरीकरण करने, जीर्णशीर्ण भवानो को नष्ट करने के निर्देश दिए। सभी पात्र किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि एवं सीएम सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कोविड-19 की गाईड का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मास्क लगाने का भी कहा।
—–
पोलायकलां तहसील में 43 गांव है जिन्हें 21 हल्के में विभाजित
——
पोलायकलां तहसील में 43 गांव है, जिन्हें 21 हल्के में विभाजित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रो में जितने भी शासकीय परिसम्पत्तियां है उसे खसरे में क्षेत्रफल सहित दर्ज करें। शासकीय पट्टेधारियों का वास्तव में भूमि पर कब्जा है या नहीं, देखें और यदि कब्जा न हो तो उसे कब्जा दिलाएं। जैसे ही भूमि स्वामी की मृत्यु होती है, पटवारी स्व विवेक से फौरन फौती नामांतरण का प्रकरण बनाए, वारिसो के आवेदन का इंतजार न करें।
——
पोलायकलां तहसील को आदर्श बनाने के लिए चार भागों में बांटा गया
——
पोलायकलां तहसील को आदर्श बनाने के लिए इसके ग्रामों को चार भागों में बांटा गया है। सभी ग्रामों के लिए एक-एक डिप्टी कलेक्टर को दल प्रभारी बनाया गया है। इन दलों में क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक रहेंगे। यह सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने निर्धारित कार्यों के साथ-साथ पोलायकलां तहसील के लिए सौंपे गए राजस्व संबंधी कार्यों को पूरा कराएंगे।

कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि पोलायकलां तहसील के सभी ग्रामों में सभी खातेदारों के राजस्व रिकार्ड का अद्यतिकरण किया जायेगा, जिसमें खातेदारों के रिकार्ड का मिलान कर नाम एवं रकबे की त्रुटि, खाते पर नाम न होना, बंधक करना, नाबालिग हटाना, ग्राम में बी-1 का वाचन कर रिकार्ड की अद्यतन पुष्टि करना तथा बी-1 के वाचन के बाद फौती नामांतरण की कार्रवाई करना शामिल है। इसी तरह प्रत्येक खातेदार को अद्यतन (खसरा, बी-1 एवं ऋण पुस्तिका) प्रदान की जायेगी। शासन के समस्त भवनों, परिसरों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा। ग्राम के सार्वजनिक स्थलों की भूमियों जैसे कि श्मशान भूमि और वहां जाने का रास्ता, चरनौई भूमि, अन्य महत्वपूर्ण भूमि, खाद के गड्डे एवं परंपरागत खेत में जाने के रास्ते का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जायेगा। अविवादित एवं फौती नामांतरण व बटवारे का निराकरण कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज करेंगे। साथ ही पूर्व के आदेशों का अमल कर प्रमाणीकरण करना, नक्शे में बटांकन अंकित करना तथा संशोधित नक्शे की प्रति प्रदान करने की कार्रवाई की जायेगी। समस्त सेवा भूमि से अतिक्रमण हटाकर प्रत्येक कोटवार से प्रमाण-पत्र लिया जायेगा कि उसकी भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं है। मंदिरों की भूमियों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाकर किसी अन्य के कब्जे में तो नहीं है इस आशय का पुजारियों से प्रमाणीकरण लिया जायेगा। किसी चेरिटेबल संस्था या विभाग को यदि कोई भूमि किसी उद्देश्य के लिए दी गई हो तथा वह वर्तमान में उपयोग नहीं हो रही हो तो उसका प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है। ग्राम में स्थित अपूर्ण या जीर्ण-शीर्ण भवन मय साईज, रकबा, फोटो, उपयोगी या अनुपयोगी, संभावित मूल्य की जानकारी संकलित करने के लिए कहा गया है। शासकीय पट्टेधारों की स्थिति की जाँच जैसे कि शासकीय पट्टेधारों का कब्जा भूमि पर है या नहीं, यदि नहीं तो वर्तमान में किसका कब्जा है और किस हैसियत से है, कि जाँच की जायेगी। शासकीय भूमियों के कब्जेदारों का प्रतिवेदन तैयार कर तहसीलदार या नायब तहसीलदारों को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सीएम किसान कल्याण योजना, प्राकृतिक प्रकोप संबंधी प्रकरण एवं भू-अर्जन आदि का मुआवजा के शतप्रतिशत निराकरण करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना सुनेरा जिला शाजापुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का परिवहन करने वाले के विरुद्द बड़ी कार्यवाही     |     जंगल में चरवाहों को आई रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो मिली 4 दिन से गुम 10 महीने की बच्ची     |     ग्यारसपुर के तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट चुराकर ले गए बदमाश, पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर की वारदात     |     मध्य प्रदेश में आज भाजपा मना रही किसान सदस्यता दिवस, सैलाना विधानसभा पर जीत का टारगेट     |     यहां प्रोफेसर का अजब-गजब कारनामा आया सामने, स्टूडेंट्स से लिखवाया सुसाइड नोट, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान     |     सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, तभी सांड ने कर दिया कांड, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान     |     निवाड़ी में दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत     |     बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला     |     UP में बहू की हत्या कर ससुर ने MP आकर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव     |     भाजपा करवा रही फर्जी सदस्यता…दिग्विजय सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान की खोली पोल     |