गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर द्वारा वृद्धजन सेवा निकेतन में आज दिनाँक 16 जुलाई 2021 कोगायत्री यज्ञ संपन्न किया गया। इस अवसर पर निकेतन में निवासरत वृद्धजनों ने श्रद्धा,भक्ति एवम आनन्दित मन से यज्ञ में आहुतियां समर्पित की ।
सभी वृद्धजनों को गायत्री शक्तिपीठ की ओर से युग निर्माण साहित्य एवं वस्त्रोंपहार भेंट किए गए ।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री प्रदीप कुमार वैद्य, योग शिक्षक डॉ.पराग जैन एवं जिला प्रशासन की ओर से डॉ हेमंत कुमार जैन ने संबोधित किया।
सभी वृद्धजनों ने अभिभूत मन से आयोजन की प्रशंसा की। गायत्री शक्तिपीठ की और से मासिक पत्रिका “अखंड ज्योति” एवम “युग निर्माण योजना” निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने एवं आगे भी यथासंभव सहयोग-सेवा करने की घोषणा की गई। यह जानकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव गायत्री शक्तिपीठ प्रतिनिधि ने दी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :