शाजापुर जिला प्रशासन ने कोविड 19 टीकाकरण के बारे में जारी की महत्वपूर्ण सूचना शाजापुर By Shahzad Khan On Jul 16, 2021 424 दिनांक 19 एवं 22 जुलाई 2021 के कोविड टीकाकरण के लिए आज दिनांक 16.07.2021 को शाम 6.00 बजे कोविन पोर्टल पर जिला मुख्यालय के सत्रों पर प्री बुकिंग हेतु स्लॉट ( प्रथम एवं दुतीय) डोज़ के लिए ओपन किया जावेगा। जो 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लिए होगा। जो नागरिक अभी भी टीकाकरण से वंचित है, वे स्लॉट बुकिंग करके टीकाकरण करा सकते है। नोट – 17, 18, 20, 21 जुलाई 2021 को कोविड टीकाकरण नही होगा। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 424 Share