देखें शाजापुर जिले की आज 15 जुलाई की प्रशासनिक ख़बरे

जिला स्तरीय शांति समित‍ि की बैठक 16 जुलाई को

शाजापुर, 15 जुलाई 2021/ आगामी समय में आने वाले ईदुज्जुहा एवं सावन महीने में आने वाले त्यौहार तथा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए 16 जुलाई 2021 को अपरान्ह 4.00 बजे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के सभाकक्ष में आयोजित होगी

///////////
10 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर की कार्यवाही

शाजापुर, 15 जुलाई 2021/ जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में गतदिवस जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। जहां से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत पंजीबद्ध किये। मदाना तथा वीरा ढाबा शुजालपुर में खाली तलाशी के प्रकरण पंजीबद्ध किये। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश पटेल, निरीक्षक श्री प्रतीक गुप्ता, आरक्षक श्री लाखन सिंह सिसोदिया एवं आरक्षक श्री दिनेश कौशिक एवं श्री सैनिक अजबसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी

शाजापुर, 15 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कालापीपल तहसील के ग्राम ईमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, लसुल्डियागौरी एवं धौलपुर कलाली के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर श्री जैन को लसुल्डियागौरी के रामचंद्र मेवाड़ा ने श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, पवन पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, कलाली के ग्रामीणों ने बेचिराग बस्ती को ग्राम आबादी घोषित करने, गीताबाई ने भू-ऋण पुस्तिका में नाम अलग करने, ईमलीखेड़ा के एलमसिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। धौलपुर की कोटवार ने सेवा भूमि का सीमाकंन कराने के लिए कहा। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने पटवारी द्वारा कई वर्षो से सीमांकन को लंबित रखने से पटवारी का ट्रांसफर अन्य जगह करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये। उन्होंने कलाली की बेचिराग बस्ती को आबादी घोषित करने के लिए एसएलआर को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पटवारी, तहसीलदार, एसएलआर को अतिक्रमण, नामांतरण, सीमांकन तथा बटांकन जैसी राजस्व समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

क्रमांक 112/1989/राम उइके

राज्यमंत्री श्री परमार का भ्रमण कार्यक्रम

शाजापुर, 15 जुलाई 2021/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार 16 एवं 17 जुलाई 2021 को भ्रमण पर रहेंगे।

प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री परमार 16 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे जिला देवास के जटाशंकर मंदिर बागली पहुंचेंगे। वे यहां भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 12.30 बजे बागली से प्रस्थान कर शाम 5.00 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे एवं रात्रि 9.00 बजे रात्रि विश्राम करेंगे।

इसी तरह राज्यमंत्री श्री परमार 17 जुलाई को प्रात: 10.00 बजे से प्रात: 11.30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक लेंगे। वे दोपहर 1.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। सांय 5.00 बजे पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस आनंद वाटिका का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे सांय 6.00 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर रात्रि 11.00 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे।

कु. यामिनी दुबे को मिल रहा है लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ

शाजापुर, 15 जुलाई 2021/ बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ बालिकाओं को प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है। बेटियों के चेहरे में खिलती मुस्कान बता रही है कि शासन की योजनाओं की मदद से पढ़ाई में अब गरीबी आड़े नहीं आएगी। शासन द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा प्रोत्साहन राशि से बालिकाएं पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य संवार रही है।

केंद्रीय विद्यालय शाजापुर की कक्षा 9वी की छात्रा कु. यामिनी पिता श्री मुकेश दुबे कहती है कि वह जब कक्षा 6टी में थी तब उन्हें शिक्षा प्रोत्साहन राशि के रूप में 2000 रुपये मिले थे। अब वे कक्षा 9वी में पढ़ रही हैं। जिससे उन्हें अब शिक्षा प्रोत्साहन राशि के रूप में 4000 रुपये मिलेंगे, इससे वे किताबे खरीदेंगी और स्कूल की फीस जमा करेंगी। कु. यामिनी कहती है कि मैं बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहती हूँ। इस योजना के माध्यम से मुझे आगे जो भी राशि मिलेगी उसको में अपनी आगे की पढ़ाई में खर्च करूँगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना से हमारे देश में कई बेटियों को पढ़ाई में मदद मिली है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना में प्रदेश शासन की ओर से लाड़ली लक्ष्मी को 1 लाख 18 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिया जाता है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 6टी में प्रवेश पर 2 हजार, कक्षा 9वी में प्रवेश पर 4 हजार तथा कक्षा 11वी एवं 12वी में प्रवेश पर 6-6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा बालिका का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में न होने की शर्त पर बालिका के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख रूपये का भुगतान किया जाता है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |