शाजापुर जिले में आज कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 28 साईट्स पर 9630 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित देखें कहा लगेगा कोन सा डोज
शाजापुर
जिले में 15 जुलाई 2021 को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 28 साईट्स पर 9630 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमें शाजापुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शाजापुर मोबाईल टीम, तिलक हायरसेकेंडरी स्कूल मक्सी, ग्राम पंचायत पलसावद सोन, पीरउमरोद, खेड़ा, बटवाड़ी, सुनेरा में तथा कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, नगरपालिका शाजापुर, प्राथमिक विद्यालय तेलीवाड़ा शाजापुर, कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल वजीरपुरा, मिडिल स्कूल बेरछा में एवं कोवीशील्ड एवं कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हाल शाजापुर व कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बेरछा मंडी स्टेशन में कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 4630 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तरह मो. बड़ोदिया ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज एनआरसी भवन मो. बड़ोदिया, ग्राम पंचायत नागझिरी एवं डंगीचा में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 900 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कालापीपल ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय अरन्याकलां में, कोवीशील्ड का केवल प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल में, कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल कालापीपल में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 1200 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। शुजालपुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय पोलायकलां, मिडिल स्कूल अकोदिया, एसएचसी खाटसुर, ग्राम पंचायत मगरोला, जेठड़ा में, कोवीशील्ड का केवल प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी, उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर सिटी में तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज युवराज क्लब शुजालपुर सिटी में लगाया जायेगा। इन केन्द्रों पर 2900 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार इन सभी केन्द्रों पर 9630 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।