जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर, 14 जुलाई 2021/ जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत गौशालाओं की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समिति की समीक्षा कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एके बरेठिया, डॉ. लता गंगोरिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री आरईएस, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वर्चुअल रूप से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, गौशाला परियोजना समिति के सदस्यगण उपस्थिति थे।
कलेक्टर श्री जैन ने जिले में स्वीकृत 76 गौशालाओं में से 27 गौशालाए ही पूर्ण होने पर शेष गौशालाओं को प्राथमिकता के आधार पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्ण गौशालाओं में क्षमता अनुसार निराश्रित गौवंश को रखने के लिए कहा। अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों पर निराश्रित गौवंश को पूर्ण गौशाला में तत्काल भेजने की कार्यवाही करें। उन्होंने प्रत्येक गौशालाओं में पानी, विद्युत एवं भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी गौवंश की टेगिंग एवं सींगो व पैरों की खुरो को रेडियम कलर से पुताई करें। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को समय पर जनवरों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये। साथ ही गौ-पालकों को समझाने के लिए कहा कि वे अपने गौवंश को सड़को एवं गौशालाओं में नहीं छोड़े। गौशालाओं के लिए चरनौई भूमि का चिन्हांकन कर उसमें घांस लगाने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को प्रत्येक गौशालाओं में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन गौशाला/चारागाह विकास में अतिक्रमण की समस्या है उसका निराकरण अनुभाग स्तर पर गठित गौशाला परियोजना समिति के माध्यम से प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने गौशाला संचालन में रूची नही लेने वाले स्व. सहायता समूहों को पृथक कर नवीन स्व. सहायता समूहों/संस्थाओं का चयन करने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम पंचायत बेहरावल एवं टाण्डाबोर्डी में स्वीकृत गौशाला एवं ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा में अतिरिक्त शेड स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने जिले में स्वीकृत गौशालाओं की पंचायतवार जानकारी दी।
क्रमांक 106/1983/राम उइके
जल जीवन मिशन की नलजल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर, 14 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज जल-जीवन मिशन अंतर्गत शालाओं एवं आंगनवाड़ियों में की जा रही पेयजल व्यवस्था, फ्लोराईड, बसाहटों में शुद्ध पेजयल प्रदान कराने संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री नीलम चौहान, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, पशु चिकित्सक डॉ. एके बरेठिया, डॉ. लता गंगोरिया, कार्यपालन यंत्री आरईएस, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वर्चुअल रूप से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, गौशाला परियोजना समिति के सदस्यगण उपस्थिति थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि शालाओं एवं आंगनवाड़ियों में “नल से जल” के साथ-साथ जल जीवन मिशन की नल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि जिले कि कोई भी शाला आंगनवाड़ियां पेयजल की आपूर्ति से वंचित न रहें, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। जहां पर फ्लोराईडयुक्त पेयजल की समस्या हो, वहां ट्रीटमेंट के माध्यम से पेयजल से फ्लोराईड हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस को शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए कहा। शिक्षा विभाग के डीपीसी को निर्देश दिये कि खाली पड़े शासकीय विद्यालयों के भवनों को महिला बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी संचालन के लिए आवंटित करें। आंगनवाड़ियों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कहा। उन्होंने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को जलजीवन मिशन के लिए चयनित वेंडरो को मुख्यालय बुलाकर समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुपरवाइजर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शालाओ एवं आंगनवाड़ियों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
क्रमांक 107/1984/राम उइके
निपानिया डाबी एवं भीलवाड़ा की गौशालाओं का निरीक्षण
शाजापुर, 14 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम निपानिया डाबी की श्री कृष्ण गौशाला एवं भीलवाड़ा की द्वारकाधीश ओम शांति गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, जनपद सीईओ श्री बाबुलाल पंवार, पशु चिकित्सक डॉ. एके बरेठिया भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम निपानिया डाबी की श्री कृष्ण गौशाला के निरीक्षण में सभी पशुओं को लगाए गए टेगिंग को देखा। उन्होंने गायों के लिए चरनौई भूमि आवंटित कर नेपियर घांस लगाने के निर्देश दिये। गायों के लिए पर्याप्त भूसा, पानी एवं पंखे लगाने के लिए कहा। चिकित्सक को निर्देश दिये कि समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण करें। साथ ही गौवंश की टेगिंग एवं सींगो व पैरों की खुरो को रेडियम कलर से पुताई करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि चरणवीर को कहा कि सक्षम किसानों के माध्यम से गौशाला में भूसे का डोनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाएं कि वे गौवंश को सड़कों एवं गौशालाओं में नहीं छोड़े। इस दौरान उन्होंने गौशाला संचालक श्री गणेश समूह की अध्यक्ष मंजु कुंवर व सचिव मधुबाई से गौशाला संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। समूह की महिलाओं ने बताया कि वे गाय के गोबर से खाद एवं कंडे बनाकर बाजार में विक्रय करती है। इस दौरान गौ-वंश के लिए पेयजल की समस्या के बारे में बताया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने पीएचई विभाग के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने शासकीय हाईस्कूल निपानिया डाबी भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार को संबंधित एजेंसी के माध्यम से भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
इसी तरह ग्राम भीलवाड़ा की द्वारकाधीश ओम शांति गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चरनौई भूमि का चिंहांकन कर मनरेगा के माध्यम से घांस लगवाने के निर्देश दिये। चिकित्सक को पशुओं का वैक्सीनेशन कराने, भूसे के स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा पशुओं के लिए पेयजल की पूर्ति कराने संबंधी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पटवारी को निर्देश दिये कि सक्षम किसानों के माध्यम से भूसे का डोनेट करवाएं। गौशाला समिति के सचिव श्री नरेन्द्र जादौन ने पेयजल एवं रास्ते की समस्या से अवगत कराया। इस संबंध में कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी को उक्त समस्याओं को हल कराने के निर्देश दिये।
क्रमांक 108/1985/राम उइके
15 जुलाई को कालापीपल तहसील के ग्रामों की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा
शाजापुर, 14 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन 15 जुलाई गुरूवार को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कालापीपल तहसील के ग्राम ईमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, लसुल्डियागौरी एवं धौलपुर कलाली ग्राम पंचायतों में नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे।
क्रमांक 109/1986/राम उइके
15 जुलाई को 28 साईट्स पर 9630 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
शाजापुर, 14 जुलाई 2021/ जिले में 15 जुलाई 2021 को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 28 साईट्स पर 9630 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमें शाजापुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शाजापुर मोबाईल टीम, तिलक हायरसेकेंडरी स्कूल मक्सी, ग्राम पंचायत पलसावद सोन, पीरउमरोद, खेड़ा, बटवाड़ी, सुनेरा में तथा कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, नगरपालिका शाजापुर, प्राथमिक विद्यालय तेलीवाड़ा शाजापुर, कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल वजीरपुरा, मिडिल स्कूल बेरछा में एवं कोवीशील्ड एवं कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हाल शाजापुर व कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बेरछा मंडी स्टेशन में कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 4630 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तरह मो. बड़ोदिया ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज एनआरसी भवन मो. बड़ोदिया, ग्राम पंचायत नागझिरी एवं डंगीचा में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 900 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कालापीपल ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय अरन्याकलां में, कोवीशील्ड का केवल प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल में, कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल कालापीपल में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 1200 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। शुजालपुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय पोलायकलां, मिडिल स्कूल अकोदिया, एसएचसी खाटसुर, ग्राम पंचायत मगरोला, जेठड़ा में, कोवीशील्ड का केवल प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी, उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर सिटी में तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज युवराज क्लब शुजालपुर सिटी में लगाया जायेगा। इन केन्द्रों पर 2900 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार इन सभी केन्द्रों पर 9630 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।