थाना चिंतामण क्षेत्र में घटित लाखों के सोने चांदी की चोरी का खुलासा,चोरी गया मश्रुका सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी लगभग 04 लाख रूपये बरामद

पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, डकैती, चोरी आदि जैसे अपराधो के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया व थाना चिंतामन क्षेत्र में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

🔵 *घटना का संक्षिप्त विवरण* –
दिनांक 16.06.21 को फरियादी नीलेश ने रिपोर्ट किया कि रात को करीबन 03.30 बजे मेरे पापा नींद से जगे तो देखा की बाहर से दरवाजा लगा हुआ था , मेरे पापा ने मुझे फोन लगाया और बताया कि दरवाजा नहीं खुल रहा है। मै ने दरवाजे को धक्का देकर दरवाजा खोला और बगल वाले कमरे में गया तो देखा कि कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का लाक टूटा हुआ था एवं दरवाजे खुले हुए थे अलमारी चौक की तो अलामारी के अंदर लाकर में रखे फसल के रुपये नगदी लगभग 3,30,000 रुपये नगदी एवं मकान बनाने के लिये लगभग 2,00,000 रुपये बैंक से निकालकर रखे थे एवं सोने चांदी के पुश्तैनी एवं इस्तेमाली जेवरात रखे थे। जो अलमारी मे नहीं थे कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर में घुसकर अलमारी में रखे नगदी रुपये एवं सोने चाँदी के जेवरात चुरा कर ले गया है।

🔵 *उक्त घटना पर पुलिस की कार्रवाई*
रिपोर्ट पर थाना चिंतामण गणेश पर अप.क्र. 207/2021 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान माल मुलजिम की पतारसी की गई।घटना में माल मश्रुका की पतारसी हेतु गठित विशेष दल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार साक्ष्यों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रवि पिता समस्थ, पारदी निवासी देवास, विजेन्द्र पिता कैलाश पारदी निवासी पंवासा को गिर० किया गया है। आरोपीयों से घटना के परिपेक्ष्य में पूछताछ के दौरान घटना में जाति समाज के विजेन्द्र, सत्येन्द्र, अर्जुन, राकेश, गोपी तथा विजय के साथ मोटर सायकलों के माध्यम से घटनास्थल पर पहुंचकर घटना कारित किया जाना बताया है। घटना में दोनो आरोपीयों से सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी कुल 04 लाख रूपये का बरामद किया गया।

🔵 *गिरफ्तार आरोपीगण*
01. रवि पिता समस्थ पारदी निवासी देवास
02. विजेन्द्र पिता कैलाश पारदी निवासी पंवासा

🔵 *फरार आरोपी* अपराध में सहआरोपी विजेन्द्र, सत्येन्द्र, अर्जुन,राकेश, गोपी तथा विजय फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु ईनाम की घोषणा की गई है।

🔵 *घटना में चोरी गए मश्रुका की बरामदगी*
सोने चांदी के जेवरात किमती लगभग- 374300 रू
नगदी कुल 8000/- रुपये कुल माल मश्रुका किमती लगभग 3,82300/- रुपये।

🔵 *घटना की पतारसी में महत्वपूर्ण भूमिका* निरीक्षक प्रवीण पाठक (थाना प्रभारी) थोना चिन्तामन गणेश उनि मेरेन्द्र कनेश, सउनि राधेश्याम भांवर, प्र.आर. 600 सोमेन्द्र दुबे, प्र.आर. 114 मनीष, आर. 1333 सुनील भदौरिया, आर 1450 कमल जसोदिया, आर 223 जीवन कटारिया, आर. 1495 कल्याण, आर 1004 ऋषिकेश, आर 967 प्रमोद आर 1624, अमरदीप,आर. 1644 नीरज डहेरिया, म.आर. 839 रागनी पाण्डेय

प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक प्रतीक यादव ,उनि प्रमोद सिंह भदौरिया, प्रआर प्रवीण सिंह, प्र. आर. महेश जाट, प्र.आर. प्रेम आर. जितेन्द्र पाटीदार थाना पंवासा से आर. विरेन्द्र जाट की भूमिका रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नक्सल प्रभावित बस्तर में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में गजब उत्साह, 5 बजे से लगी लंबी कतारें     |     कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया मतदान, पूर्व मुख्यमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात…     |     भिंड में बड़ा हादसा, दो बाइक में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए दोनों सवार     |     भाजपा में शामिल हुए महापौर विक्रम अहाके का यू – टर्न, नकुलनाथ के समर्थन में वोट डालने की अपील की…     |     दूल्हा-दुल्हन ने दिया मतदान जागरूकता का परिचय…शादी के मंडप से सीधे पहुंचे मतदान करने     |     चांटा मारने को लेकर हुआ विवाद, दो भाइयों ने मिलकर एक युवक को उतार दिया मौत के घाट..     |     नायब तहसीलदार की गाड़ी पलटी, चुनाव ट्रेनिंग में जाने के दौरान हुआ हादसा…     |     ग्वालियर में ITI की छात्रा से मकान मालिक के भतीजे ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर 3 साल तक किया शोषण     |     छिंदवाड़ा में वोटिंग के बीच आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता, जमकर चली लाठियां     |     बस्तर में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत हुआ मतदान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें