थाना माकड़ोन पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई से एक शराब तस्कर गिरफ्तार, आरोपी से कच्ची जहरीली शराब लगभग 56 लीटर कीमती लगभग 5600/- रू.बरामद

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जॉन-2) *श्री रविंद्र वर्मा* (आईपीएस) व एसडीओपी *श्री राजाराम आवस्या* के निर्देशन में थाना प्रभारी माकडोन उनि *राघवेन्द्र सिंह कुशवाह* के द्वारा अवैध जुआ सट्टा व अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित की गयी, इसी के पालन में-
दिनांक 12.07.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जान्देड मे घर के सामने एक व्यक्ति ने चार प्लास्टिक के डिब्बे 15-15 लीटर वाले में हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली शराब बेचने के लिये रखा है। जब पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तो नान्देड मे एक व्यक्ति चार प्लास्टिक के डिब्बे मे शराब लिये खड़ा था तथा पास में रखी प्लास्टिक के डिब्बे 15-15 लीटर वाले में चारों डिब्बों को चेक किया गया तो उसमे लगभग 144 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली कच्ची शराब लगभग 56 लीटर कीमती 5600 रुपये की होना पाई। शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🔴 *जप्तमाल*
4 प्लास्टिक की 15-15 लीटर वाले मे लगभग 14.14 लीटर हाथ भट्टी की अवैध जहरीली कच्ची शराब लगभग 56 लीटर कीमती 5600 रुपये।

🔴 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माकडोन उनि राघवेन्द्र सिंह कुशवाह सउनि अजय कुमार माथुर और 1818 ललित, सैनिक 1028 जितेन्द्र सैनिक 631 बहादुर।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |