आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी को पकडने में पुलिस को मिली सफलता एक लाख की कीमत की दो नाली डबल ट्रीगर बन्दूक व 10 नग 12 बोर जिन्दा कारतूस पुलिस ने किये जप्त “

आगर – मालवा, 13 जुलाई। थाना कोतवाली आगर पर पंजीबद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी को पकडने में पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली। पुलिस उक्त आरोपी के पास से एक लाख की कीमत की दो नाली डबल ट्रीगर बन्दूक व 10 नग 12 बोर जिन्दा कारतूस जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अपराध क्र 494/21 धारा 25(1-एए),29 ए आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 1 जुलाई 2021 को आरोपी इमरान लाला पिता अब्दुल वहाब उम्र 30 साल निवासी तलेन को अवैध रूप से 30 नग 12 बोर के जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा पुछताछ पर सईद लाला निवासी नलखेडा से अवैध रूप से 12 बोर की दो नाली बन्दूक खरीदना तथा उक्त बन्दूक मय 10 नग 12 बोर कारतूस के शिकार के लिये अपने ससुर मकमुद लाला निवासी सुसनेर को देना बताया था।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा प्रकरण जाँच के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आगर ज्योति उमठ को सौंपा गया। सतत मानीटरिंग के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक एवं अति.पु.अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त आरोपीगण की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठीत कर कार्यवाही की गई। आरोपी मकमुद लाला उर्फ मकसूद लाला घटना दिनांक से ही अवैध हथियार सहित फरार था। 10 जुलाई को सईद लाला पिता शफी लाला निवासी नयापुरा नलखेडा को गिरफ्तार किया गया। जिससे पुछताछ कर प्राप्त जानकारी अनुसार आज 13 जुलाई को प्रकरण मे फरार अभियुक्त मकमुद लाला उर्फ मेहमुद लाला पिता इबरार शाह निवासी सुसनेर को गिरफ्तार कर पुछताछ की जाकर मेहमुद शाह की निशादेही पर उसके घर नुरानी नगर सुसनेर से एक 12 बोर दो नाली बन्दूक डबल ट्रीगर कम्पनी मेड किमती करीबन एक लाख रूपये व 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर के जप्त किये गये । प्रकरण मे अन्य व्यक्तियो की भूमिका के संबंध मे जाँच की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आगर शज्योति उमठ के नेतृत्व में उनि तरूण कुमार बोडके,उनि जितेन्द्र सिंह चौहान(प्रभारी सायबर सेल),सउनि सरदारसिंह परमार,प्रआर 67 जितेन्द्र झा,कार्य.प्र.आर 111 हितेन्द्रसिंह, आर.244 बाबू, आर.सुबतो शर्मा (सायबर सेल), आर.177 लखन , आर चालक महेश शर्मा की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |     MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…     |     सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, दहेज मांगने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात, जानिए पूरा मामला…     |     महुआ बीन रही थी महिला ,भालू ने अचानक कर दिया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हुई मौत..     |     घर पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो तो आलू का ऐसे करें इस्तेमाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें