आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी को पकडने में पुलिस को मिली सफलता एक लाख की कीमत की दो नाली डबल ट्रीगर बन्दूक व 10 नग 12 बोर जिन्दा कारतूस पुलिस ने किये जप्त “

आगर – मालवा, 13 जुलाई। थाना कोतवाली आगर पर पंजीबद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी को पकडने में पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली। पुलिस उक्त आरोपी के पास से एक लाख की कीमत की दो नाली डबल ट्रीगर बन्दूक व 10 नग 12 बोर जिन्दा कारतूस जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अपराध क्र 494/21 धारा 25(1-एए),29 ए आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 1 जुलाई 2021 को आरोपी इमरान लाला पिता अब्दुल वहाब उम्र 30 साल निवासी तलेन को अवैध रूप से 30 नग 12 बोर के जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा पुछताछ पर सईद लाला निवासी नलखेडा से अवैध रूप से 12 बोर की दो नाली बन्दूक खरीदना तथा उक्त बन्दूक मय 10 नग 12 बोर कारतूस के शिकार के लिये अपने ससुर मकमुद लाला निवासी सुसनेर को देना बताया था।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा प्रकरण जाँच के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आगर ज्योति उमठ को सौंपा गया। सतत मानीटरिंग के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक एवं अति.पु.अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त आरोपीगण की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठीत कर कार्यवाही की गई। आरोपी मकमुद लाला उर्फ मकसूद लाला घटना दिनांक से ही अवैध हथियार सहित फरार था। 10 जुलाई को सईद लाला पिता शफी लाला निवासी नयापुरा नलखेडा को गिरफ्तार किया गया। जिससे पुछताछ कर प्राप्त जानकारी अनुसार आज 13 जुलाई को प्रकरण मे फरार अभियुक्त मकमुद लाला उर्फ मेहमुद लाला पिता इबरार शाह निवासी सुसनेर को गिरफ्तार कर पुछताछ की जाकर मेहमुद शाह की निशादेही पर उसके घर नुरानी नगर सुसनेर से एक 12 बोर दो नाली बन्दूक डबल ट्रीगर कम्पनी मेड किमती करीबन एक लाख रूपये व 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर के जप्त किये गये । प्रकरण मे अन्य व्यक्तियो की भूमिका के संबंध मे जाँच की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आगर शज्योति उमठ के नेतृत्व में उनि तरूण कुमार बोडके,उनि जितेन्द्र सिंह चौहान(प्रभारी सायबर सेल),सउनि सरदारसिंह परमार,प्रआर 67 जितेन्द्र झा,कार्य.प्र.आर 111 हितेन्द्रसिंह, आर.244 बाबू, आर.सुबतो शर्मा (सायबर सेल), आर.177 लखन , आर चालक महेश शर्मा की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |