देखें शाजापुर जिले की आज 12 जुलाई की खास ख़बरे

खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें- कलेक्टर श्री जैन
समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिये निर्देश
शाजापुर-
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, सीएमओ शाजापुर श्री भूपेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे। साथ ही बैठक में वर्चुअल रूप से अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसकी निगरानी रखें। जो लोग खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करते पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सीएमएचओ एवं खाद्य निरीक्षक से खाद्य सामग्रियों में मिलावट नहीं हो, इसके लिए खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जाँच करने की कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को चिट-फंड कंपनियों की संपत्ति की जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएमएचओ को सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को नकली बीज-खाद विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें।
———–

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने स्व. श्री नरेन्द्र सिंह बैस को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने गत दिवस कोरोना महामारी में दिवंगत हुए पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. श्री नरेन्द्र सिंह बैस के निवास ग्राम बेरछा दातार पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर स्व. श्री नरेन्द्र सिंह बैस को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्री अंबाराम कराड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन शिंदे, श्री विजय बैस, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
———-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों को स्थायी पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश
—-शाजापुर
कोविड-19 की लॉकडॉउन अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधित घोषणा पत्र के आधार पर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने तथा इन परिवारों को स्थाई पात्रता पर्ची जारी करने के लिए पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये है। अस्थाई पात्रता पर्ची पर माह जुलाई, 2021 तक खाद्यान्न का वितरण किया जाना है।

इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इन परिवारों को स्थाई पात्रता पर्ची जारी करने के लिए समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरपालिका व नगरपंचायत के सीएमओ, सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों तथा सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को निर्देश दिये हैं कि अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों को पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं आधार नम्बर स्थानीय निकाय को उपलब्ध कराने हेतु उचित मूल्य दुकान के माध्यम से लिखित में सूचित किया जाए। दस्तावेज एवं आधार नम्बर उपलब्ध कराने हेतु हितग्राही के मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिला स्तर से हितग्राहियों को दस्तावेज एवं आधार नम्बर उपलब्ध कराने हेतु दूरभाष पर भी अवगत कराया जाये। हितग्राहियों की सूची एवं मोबाईल नम्बर जिले को प्रेषित कर दिये गये हैं। ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय द्वारा एम राशन मित्र पोर्टल पर हितग्राही के पात्रता संबंधी दस्तावेज अपलोड करने एवं आधार नम्बर की प्रविष्टि की जाकर अग्रेषित किया जाए। स्थानीय निकाय एवं ASCO/JSO द्वारा उक्त परिवारों के सत्यापन एवं पात्रता पर्ची अनुशंसा/स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। स्वीकृति उपरांत जारी स्थाई पात्रता पर्ची हितग्राही को उपलब्ध कराई जाए। शासन से प्राप्त उपरोक्त दिशा-निर्देशानुसार अविलम्ब कार्यवाही 31 जुलाई तक पूर्ण की जाना सुनिश्चित करें, ताकि इन परिवारों को माह अगस्त 2021 से स्थाई पात्रता पर्ची पर नियमित राशन साम्रगी का वितरण किया जा सके।

——–
जनसंख्या स्थिरता माह 11 अगस्त तक मनाया जायेगा
शाजापुर-
“आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” नारे के साथ जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक मनाया जायेगा। जिसमें सघन प्रचार-प्रसार एवं व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें शादी की उम्र में देरी, जन्म में अंतराल, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता, दीर्घ कालिक गर्भ निरोधक साधन, प्रथम एवं द्वितीय बच्चों में कम से कम 03 वर्ष का अंतराल एवं 02 बच्चों के बाद स्थाई साधन (नसबंदी) हेतु समझाईश दी जायेगी।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निदारिया ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी सेवाएं है, जिन्हे प्राथमिकता से बहाल कर बिना किसी बाधा के निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे। परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने बताया कि 27 जून 2021 से 10 जुलाई 2021 तक जिले में सघन दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया गया था। जिसमें चिन्हांकित किये गये लक्ष्य दम्पत्तियों को सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की जायेगी।
—–

मध्यप्रदेश शासन की रीड कहे जाने वाले कर्मचारियों को जिले को नम्बर वन बनाने के चक्कर मे मानसिक रूप से प्रताड़ित व दबाव बनाकर कार्य करवाया जा रहा है जिससे बिकन गांव जनपद सीओ ने आत्महत्या कर ली तथा एक उपयंत्री ने भी आत्महत्या कर ली इसी संबंध में दबाव कम करने के लिए प्रदेशभर के पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व संविदा अधिकारी कर्मचारी 1 दिन की कलम बंद हड़ताल पर थे अगर 7 दिवस के अंदर मांगों को नहीं सुनते है तो 19 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी आज शाजापुर में कलेक्टर महोदय को सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया जिनमें जिला परियोजना अधिकारी विनोद कुमार चौहान अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच एल वर्मा .शाजापुर जनपद मु. कार्य.अधिकारी बी .एल.पंवार.,कर्मचारी संगठन से मुकेश सोलंकी ,आनंद तिहारी, मुकेश जाटव.सचिव प्रदेश ऊपाध्यक्ष तोलाराम खींची,सचिव जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह दरबार ग्राम रोजगार सहायक संगठन जिला अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर जिले के सभी पुलिस थाने चलाएंगे सीएनजी CNG वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान     |     जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समीक्षा प्रबंधकों के पास शाखाओं की सामान्‍य जानकारी नहीं होने पर कलेक्‍टर ने बैठक स्‍थगित की     |     कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे : संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा     |     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये     |     बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई। तीन भवनों के बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक संस्थानों को किया गया सील     |     इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था     |     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन किया     |     कृषि यंत्रो के चुनाव एवं रखरखाव विषय पर कृषक प्रशिक्षण संपन्न,जिला पंचायत सीईओ ने किया संबोधित     |     फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस ने नगद ईनाम घोषित किया     |     शाजापुर जिले के मक्सी में बीयर मदिरा की 73225 पेटियाँ नष्ट की गई, आबकारी अधिकारी टीम के साथ रही मौजूद     |