Video- शाजापुर में 9 सूत्रीय मांगो को लेकर सोसायटी फ़ॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स म प्र की जिला इकाई शाजपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन दिया

शाजापुर में आज सोसाइटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा इस दौरान उन्होंने अपने 9 मांगों के बारे में उल्लेख करते हुए बताया कि हमारी मांग कुछ इस प्रकार है की
1. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते स्कूल बंद रखे जाने का बगैर सोचे समझे लिये गया निर्णय तत्काल वापस ले।
2. चूँकि शिक्षा हमेशा से सरकार हेतु प्राथमिक विषय रहा है अतः
I. प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों हेतु आर्थिक पैकेज घोषित किया जाये, जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा लिए गए ऋण पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति हो सके और वे दिवालिया होने से बच सकें।
II. सभी शिक्षण संस्थानों के बिजली बिल उपयोग के अनुसार लेते हुए पुराने बिल समायोजित किये जायें।
III. भू व्यपवर्तन कर, संपत्ति कर, स्कूल के वाहनो का रोड टैक्स एवं परमिट शुक्ल वर्ष 20-21 एवं 21 -22 हेतु शून्य किया जावे।
IV. RTE के अंतर्गत प्रवेशित विद्यार्थोंयों की शिक्षण सत्र 20 – 21 तक की बकाया शुल्क की प्रतिपूर्ति शीघ्र की जावे।
3. केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी दिशानिर्देशों / SOP के अनुसार कक्षा नौंवी से बारहवीं के स्कूल तुरंत खोले जाए। कक्षा 9 वीं से 12वी की कक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन के बाद अन्य कक्षाएं भी खोली जाए।
4. माननीय उच्च एवं उच्चतम न्यायलय के निर्णयानुसार केवल शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) ही लेने का आदेश सत्र 20 -21 हेतु था, अतः सत्र 21 -22 में विद्यालयों को शिक्षण शुल्क के साथ साथ अन्य शुल्क जैसे वार्षिक शुल्क, विकास शुल्क, इत्यादि लेने की अनुमति दी जावे।
5. शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत जैसे स्कूल बच्चों की नियमित शिक्षा देने हेतु बाध्य है उसी प्रकार माता-पिता को भी अपने बच्चे की निर्बाध शिक्षण हेतु स्कूल की फीस भुगतान हेतु आदेश जारी होना चाहिए। साथ ही यदि वे जानबूझकर स्कूल फीस के भुगतान में देरी / आनाकानी करते है तो उन्हें विलम्ब शुल्क देने हेतु बाध्य किया जाना चाहिए।
6. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा मार्च में नोटिस जारी किया गया था कि कोई भी स्कूल बिना टीसी के किसी अन्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे को प्रवेश नहीं देगा परंतु कई निजी एवं सरकारी विद्यालय बिना टीसी के बच्चों को प्रवेश दे रहे हैं ऐसे स्कूलों पर शिक्षा विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए l
7. राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जो पालक अपने बच्चों का शिक्षण शुक्ल अभी भी जमा नही कर रहे है उन्हें अगली कक्षा में किसी भी सूरत में प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए।
8. सरकार प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ मिलकर मंथन करे साथ ही निजी स्कूलों के बारे में निर्णय लेते समय निजी स्कूल एसोसिएशन को निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए। ताकि प्रदेश में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की अकादमिक क्षति ना हो ।
9. माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता प्राप्त स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण 5 वर्ष के लिए कर दी जाए जैसा कि शिक्षा मंत्री ने स्वयं इस बात की घोषणा की थी
विदित हो कि शासन एवं कोर्ट के ट्यूशन फीस का भुगतान करने के आदेश के बावजूद मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत विधार्थियों ने शिक्षण शुल्क का भुगतान नहीं किया है। इस कारण प्रदेश के हज़ारों शिक्षण संस्थान भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे है और उनकी व्यस्थाएं चरमरा चुकी है। यदि सरकार अब नहीं चेती तो प्रदेश के 15 लाख परिवार भी इन संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं उनके समक्ष जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो जावेगा।
अतः हमारा सरकार से अनुरोध है की शीघ्र निर्णय ले, यदि सरकार हमारी मांगों पर यथोचित निर्णय नहीं लेती है तो 12 जुलाई 2021 से प्रदेश के सभी निजी विद्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जायेंगे। जिसमे ऑनलाइन क्लास भी बन्द रखी जावेगी। साथ ही विरोधस्वरुप सभी प्रिंसिपल/ संचालक/ कोऑर्डिनेटर संकुल द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ देंगे और कोई भी शासकीय कार्य एवं शासन के आदेश का पालन नहीं करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

▪️डिजिटल अरेस्ट कर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में उज्जैन के नपुलिस थाना नानाखेड़ा एवं सायबर पुलिस उज्जैन को मिली सफलता। ▪️सायबर क्राईम करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     बच्चे को मां से न मिलने देना ‘क्रूरता’ के बराबर… बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में की सख्त टिप्पणी     |     राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, फतेहपुर में तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस; दिल्ली में भी लुढ़का पारा     |     ‘बाबू से बात करवा दो…’, अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया की WhatsApp चैट आई सामने     |     Ola कैब में लड़की के साथ ड्राइवर ने क्या किया? रो-रोकर बताई आपबीती; पुलिस जांच में जुटी     |     दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देगी AAP सरकार, केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- मैं जादूगर हूं करके दिखा दूंगा     |     रेप, किडनैपिंग, शरीर के टुकड़े… AI से सुलझी लड़की की मर्डर मिस्ट्री, कैसे पकड़ा गया कातिल?     |     दिल्ली: अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या के खिलाफ पुलिस का एक्शन, शाहीन बाग इलाके में हो रही कागजों की जांच     |     ना कोई नया केस दर्ज होगा, ना निचली अदालतें दे सकेंगी आदेश, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक     |     ‘एक देश एक चुनाव’ बिल को कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता है संसद में पेश     |