पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर आज टोंक खुर्द में सामुहिक अवकाश एवं ज्ञापन देकर प्रदर्शन करेंगे।

विजेंद्र सिंह ठाकुर
टोंक खुर्द। ग्रामीण विकास विभाग के सभी संवर्ग के संघ ने वर्तमान परिस्थितियों में यह महसूस किया कि ग्राम पंचायत के सचिव,रोजगार सहायक साथियों से लेकर तकनीकी अमले के साथीगण, ADEO, PCO साथीगण, सभी BC, मनरेगा संविदा कर्मचारी साथी, आवास/SBM साथी, जनपद वा जिला पंचायत के कर्मचारीगण को विभाग की विभिन्न योजनाओं के अव्यवहारिक लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने का अत्यधिक अनावश्यक दवाब होने से रात दिन लगना पड़ता है, विभाग की योजनाओं के अलावा अन्य विभाग के कार्य भी थोप दिए जाते हैं जिस कारण कई साथी डिप्रेशन में रहते हैं एवं अभी हाल ही में कुछ साथियों को डिप्रेशन में आने से आत्महत्या जैसे अप्रिय कदम उठाने पड़े। लेकिन शासन ने कभी हमारे विभिन्न साथियों की वाजिब मांगो पर ध्यान नहीं दिया। समय- समय पर सचिव संगठन, GRS संगठन, सीईओ संगठन, अभियंता संगठन, मनरेगा/संविदा संगठन आदि ने ज्ञापन देकर/ हड़ताल कर शासन का ध्यान आकर्षित करना चाहा, लेकिन शासन ऐसी स्तिथी में कोई एक संगठन के अवकाश/हड़ताल पर जाने की स्तिथि में उसका कार्य अन्य कर्मचारियों को सौपकर चला लेता है जिससे ग्रामीण विकास के विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन/हड़ताल बेअसर रहे। अतः वर्तमान परिस्थितियों में ग्रामीण विकास के इतिहास में पहली बार सभी संवर्ग के संगठनों ने एकता दिखाकर संयुक्त मोर्चा के गठन किया गया। अब जब पूरे प्रदेश की 22 हजार ग्राम पंचायत, 313 जनपद पंचायत वा 52 जिला पंचायत का समस्त अमला एकजुट होकर अवकाश पर जाकर एक दिन का पूर्ण लॉक डाउन रखते हुए पूर्ण ज्ञापन सौंपेगा तो शासन तक बात पहुंचेगी। आगामी 1 सप्ताह में मांगे ना मानी जाने पर 19 जुलाई से पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत,जनपद/जिला पंचायतें हड़ताल पर जाकर अनिश्चित कालीन लॉक डॉउन करेंगी। सभी साथियों के एकजुट होकर अवकाश/हड़ताल पर जाने से ग्रामीण विकास का कार्य पूर्णतः ठप्प होगा तब सभी को पता चलेगा कि हमारे सभी साथी कितना काम करते है एवं इनका कोई विकल्प नहीं है।
साथियों प्रांतीय संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर प्रथम चरण में आज देवास की सभी जनपद मुख्यालय में प्रातः 10 बजे सभी सचिव,GRS साथी, सभी उपयंत्री, adeo, pco, BC, AE, APO,मनरेगा स्टाफ, जनपद अमला एवं अन्य समस्त अमला अपने सीईओ के नेतृत्व में एकत्र होकर ज्ञापन के बिंदुओं से सभी को अवगत कराएंगे एवं मांगें मानी जाने तक अपनी एकता को बनाये रखने का संकल्प लेंगे। इसके बाद संयुक्त मोर्चा का जनपद इकाई का बैनर लेकर सभी साथी अपने SDM महोदय को ज्ञापन सौपेंगे।
द्वितीय चरण में सभी जनपद से उक्त समस्त साथीगण देवास जिला मुख्यालय में दोपहर 2 बजे तक मल्हार स्मृति गार्डन में एकत्र होंगे। वहां से जिला पंचायत कार्यालय के समस्त साथीगण के साथ सभी जनपद के साथी जिला इकाई का बैनर लेकर सीईओ महोदय जिला पंचायत एवं कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपने की कार्यवाही की जावेगी। कृपया सभी साथीगण एकजुट होकर इस आरपार की लड़ाई में अपनी हुंकार भरें वा कल के कार्यक्रम को सफल बनावें। जानकारी जनपद सीईओ लाखन सिंह सिसोदिया व सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष मनोहर सिंह सायाल ने दी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |