मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा, अब पीछे पलटकर नहीं देखेगा -मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 60 करोड़ रुपये के निवेश से प्रारम्भ होने वाली अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन किया 4 हजार महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा

उज्जैन 11 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के सोयाबीन प्लांट की जमीन पर तमिलनाड़ु की बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा निर्मित की जा रही अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में जो वस्त्र इकाई अपना प्लांट लगाने जा रही है वह तमिलनाड़ु के त्रिपुर से आ रही है, जहां पर टेक्सटाईल का हब है। चार वर्ष पूर्व जब वे त्रिपुर गये थे तो इस उद्योग को लाने का प्रयास किया और आज वह प्रयास सफल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा, अब पीछे पलटकर नहीं देखेगा। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में आज नव-उद्योग का सूर्योदय हुआ है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से उज्जैन में महाकाल परिक्षेत्र के बेगमबाग क्षेत्र में भी नवनिर्माण का सूत्रपात होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को रोजगार के संकट का सामना करना पड़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिये रोजगार संवर्धन आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाड़ु की कंपनी द्वारा तैयार किया जाने वाला यह प्लांट अगस्त-2022 से अपना कार्य शुरू कर देगा। इससे 90 प्रतिशत यहीं की बहनों को ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 150 एकड़ जमीन और चाही गई है, जिससे वे यहां एक नया प्लांट और डालेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में देरी नहीं करते हुए तुरन्त कंपनी को जमीन दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में अगले माह प्रतिभा सिंटेक्स द्वारा अपने प्लांट का भूमि पूजन किया जायेगा। इसी तरह विक्रम उद्योगपुरी में कर्नाटका एंटीबायोटिक्स, सांई मशीन्स, अमूल एवं श्रीनिवास सहित अन्य कंपनियों द्वारा 1017 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इन सभी से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। यही नहीं नागदा में ग्रेसिम द्वारा तीन हजार करोड़ का निवेश विभिन्न चरणों में लगाया जायेगा। इस तरह उज्जैन जिले में उद्योग के एक नये युग का प्रारम्भ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिये कटिबद्ध है। जनता से उन्होंने अपील की है कि वे औद्योगिक वातावरण को अच्छा बनाये रखने के लिये उद्योगपतियों का सहयोग करें।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा स्थापित किये जा रहे प्रोजेक्ट का विधि-विधान से भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, प्रमुख सचिव उद्योग श्री संजय शुक्ला, प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी श्री जॉन किंग्सले, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, मप्र औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी निदेशक श्री रोहन सक्सेना, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, श्री चिन्तामणि मालवीय मौजूद थे।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन उज्जैन के इतिहास में नये युग की शुरूआत है। वस्त्र उद्योग की स्थापना से चार हजार महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। यही नहीं महिलाओं का चयन कर ढाई-ढाई सौ की बैच में ट्रेनिंग देना अभी से शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग के लिये जमीन पर्याप्त मिल रही है और औद्योगिक विकास निगम व उद्योग विभाग द्वारा उद्योगपतियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से निवेशक उज्जैन के प्रति आकृष्ट हो रहे हैं, इससे यहां उद्योग की एक माला तैयार हो जायेगी।

उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज उज्जैन के लिये बहुत ही खुशी का दिन है। उन्होंने उद्योग स्थापित कर रहे उद्योगपति व उनकी टीम को बधाई दी। श्री देवड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर मप्र की दिशा में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निरन्तर यह सोचते रहते हैं कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये क्या किया जाये। इसी दिशा में आज उज्जैन में औद्योगिक विकास के लिये किया गया कार्य नये उद्योगों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि उज्जैन में शुरू हो रही युनिट से चार हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा, यह निश्चित ही अच्छी बात है। साथ ही यह प्रोजेक्ट पर्यावरण फ्रेंडली है। उन्होंने कहा कि यहां जो कंपनी अपनी प्रोडक्शन युनिट स्थापित कर रही है, वह और अन्य टेक्सटाईल युनिट को भी आकर्षित करेगी। कार्यक्रम के अन्त में प्रमुख सचिव उद्योग श्री संजय शुक्ल द्वारा प्रकट किया गया।

वस्त्र निर्माण इकाई के बारे में जानकारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 जुलाई को सोयाबीन प्लांट की जमीन पर जिस अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमि पूजन किया उसका निर्माण बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी तमिलनाड़ु द्वारा किया जा रहा है। उज्जैन प्रोजेक्ट में उक्त कंपनी की वस्त्र निर्माण सहयोगी इकाई द्वारा 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। यहां पर एक हजार गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग मशीनों का प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के लगने से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेग

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |