मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री से भेंटकर की लंबित मांगो के निराकरण की मांग
शाजापुर। जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के प्रथम नगर आगमन पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा शाजापुर के जिला अध्यक्ष गौरव सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं लंबित मांगों के संबंध में स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय पर भेंट की। भेट के दौरान कर्मचारियों कि प्रमुख मांग जैसे – कर्मचारियों की विगत दो वर्ष से लंबित वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने संबंधी चर्चा की। जिस पर माननीय मंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी संजय नागर, जॉय शर्मा, मोहन किचोलिया, संजय कुमार सोनी लोकेश राठौर, नरेंद्र राजपूत, सौदान सिंह, अखिलेश सोनी, रियाज अहमद, अरविंद असोडिया दीनबंधु उपाध्याय, मंगल मंडोवर राजेश मंडोवर आदि उपस्थित थे।