Video-प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय शाजापुर दौरा,आज रविवार को भी जिले में भ्रमण पर रहे प्रभारी मंत्री,खबर में देखें मंत्री जी के आज के सभी कार्यक्रम

सरकार की मंशा है कि किसानों की आमदनी बढ़े- प्रभारी मंत्री श्री यादव

शाजापुर में आत्मा कार्यालय भवन का लोकार्पण

शाजापुर, 11 जुलाई 2021/ सरकार चाहती है कि किसानों को योजनाओं का लाभ मिले, जिससे कि उनकी आमदनी बढ़े। यह बात प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज शाजापुर में कृषि तकनीकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने 61 लाख रूपये लागत से बने आत्मा कार्यालय भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री संतोष बराड़ा, श्री दिनेश शर्मा, श्री क्षितिज भट्ट, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री नवीन राठौर, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री विजय जोशी, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री कृष्णकांत कराड़ा, श्री कसेरा, श्री हरिओम गोठी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि मैं भी किसान हूं। मैं किसानों का दर्द समझता हूं। प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार की मंशा है कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने, इसके लिए जिलों में कृषि तकनीकी प्रबंधन एजेंसी कार्यरत है। इसके माध्यम से किसानों को नवीन कृषि तकनीकी का हस्तांतरण किया जाता है। साथ ही किसानों को क्षमता विकास प्रशिक्षण, भ्रमण, प्रदर्शन, किसान मेला, फार्म स्कूल, किसान गोष्ठी के माध्यम से कृषि व समवर्ती विभागों द्वारा संयुक्त रूप से उन्नत तकनीकि का हस्तांतरण किया जाता है। इसका उद्देश्य कृषि विस्तार सेवाओं तथा कृषि तकनीकी प्रसार पद्धतियों में सुधार लाना है। साथ ही नवीन कृषि तकनीकी का विकास, कृषकों की विशेष आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कृषि विस्तार अमले को सक्षम बनाना भी है। श्री यादव ने किसानों से आग्रह किया कि वे उन्नत किस्म का प्रमाणित बीज ही बोये, इससे फसलों में बीमारी नहीं लगेगी और उत्पादन अच्छा होगा। बीमा योजनाओं से किसानों के हितों का संरक्षण होता है, अत: सभी किसानों को फसलों का बीमा अवश्य कराना चाहिये। सभी किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक विकास करें। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों ने भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।

इसके पूर्व उपसंचालक कृषि श्री आरपीएस नायक ने आत्मा कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया तथा समापन पर उपपरियोजना संचालक श्री करनसिंह जावरिया ने सभी के प्रति आभार माना।
———–

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय शाजापुर का निरीक्षण कर मरीजों को दिये जा रहे उपचार की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मॉडर्न मेटरनिटी विन, आईसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। आईसीयू में उन्होंने भर्ती मरीज लक्ष्मीनारायण, प्रभुलाल, सुगनबाई एवं इसराईल से उनके उपचार की जानकारी ली।

उन्होंने चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही आईसीयू के अपग्रेडेशन के लिए जल्दी कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन डॉ. आर. निदारिया, चिकित्सक डॉ. संजय खंडेलवाल, डॉ. एसडी जायसवाल, डॉ. नवीन झाला, डॉ. आनंद परमार, डॉ. मनोज पंचोली, डॉ. अजय शिवहरे एवं डॉ. उषा परमार, डॉ. आलोक सक्सेना भी उपस्थित थे।
-–—–

प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री यादव ने महाराणा प्रताप, डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा

प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज प्रात: शाजापुर नगर के मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने बताया कि जिन ग्रामों में पेयजल स्त्रोत नहीं है, वहां के लिए सामुहिक योजना बनाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह सर्वोच्च प्राथमिकता में है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए इंतेजाम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिकता के साथ पुराने एवं टूटे हुए बिजली के खम्बों एवं तारों को बदलें तथा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे अत्यधिक राशि के बिलों का परीक्षण कर लोगों को राहत प्रदान करें। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जल्दी ही मिलेगी। साथ ही फ्लोराईड वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल मिले, इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं।

———

पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तायुक्त हो- प्रभारी मंत्री श्री यादव

शाजापुर, 11 जुलाई 2021/ पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तायुक्त हो। यह बात प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज ग्राम अभयपुर में निर्माणाधीन पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान कही। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि योजनाओं का निर्माण इस तरह से हो कि वह लम्बे समय तक चले। ठेकेदारों के कार्य पर नजर रखें और गुणवत्तायुक्त कार्य कराएं। ग्राम अभयपुर के निवासियों ने बताया ‍कि यह ग्राम रेलवे पटरी के दोनों ओर बसा है। पटरी की दूसरी तरफ के क्षेत्र में पेयजल की समस्या है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान को मौके पर निर्देश दिये कि पटरी के दूसरी ओर के क्षेत्र के लिए भी पेयजल योजना क्रियान्वित करें। सभी को शुद्ध पेयजल मिलना चाहिये। उल्लेखनीय है कि ग्राम अभयपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 86 लाख 90 हजार रूपये की पेयजल योजना का निर्माण कार्य चल रहा है।

इस मौके पर श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री क्षितिज भट्ट, श्री दिनेश शर्मा, श्री विजय जोशी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की श्रीमती रश्मि शर्मा सहित अन्य गणमान्‍य नागरिक भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |