रिंगरोड आशुमाता मंदिर के सामने गोडान मे हुई चोरी मैं चोर पकडाया,एक चोर को पकड़ने में जीवाजी गंज पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज *श्री ए आर नेगी* के निर्देशन में थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल* के नेतृत्व में आज दिनांक 05.07.21 को मुखविर सूचना पर पुलिस बल की एक टीम का गठन कर अप क्र 511/21 धारा 457,380 भादवि में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे चोरी गये मश्रुका मे से एक कार की मैक्हील तथा हेमर मशीन जप्त की गई।
🔸 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी पर पूर्व में मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देना, एवं सट्टा चलाने जेसी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है
🔸 *चोर पकडने में सरहानीय भूमिका*-
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री गगन बादल, उनि. श्री अंकित बनोधा, आर. 584 मनीष यादव, आर. 1240 श्यामसिंह की सराहनीय भूमिका रही।