कलेक्टर ने की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा

—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शाजापुर तहसील के ग्राम अभयपुर, चकअभयपुर, दुर्वेशखेड़ी, पीरखेड़ी तथा आलाउमरोद के ग्रामीणों से राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर श्री जैन को ग्राम अभयपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र जीणशीर्ण होने पर नष्ट करने व एनएच-52 सड़क मार्ग पर सर्विस रोड बनवाने संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रामप्रसाद ने जमीन रिकार्ड में नाम सुधरवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए कि रामप्रसाद के जमीन रिकार्ड में नियमानुसार नाम सुधारने की कार्रवाई करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने फसल बदली कर अन्य फसल बोई है उन किसानों की बोई गई फसलों को रिकार्ड में दर्ज करें, जिससे उन्हें बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने में किसी प्रकार की समस्या न आए। आलाउमरोद के सरपंच ने मंदिर विवाद रिकार्ड को ठीक करने, जगदीश ने जमीन की रजिस्ट्री को सुधरवाने तथा एक अन्य किसान ने सीमांकन विवाद से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, आरआई तथा पटवारी को मौके पर जाकर सीमांकन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने “किसान सम्मान निधि” योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके पूर्व कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समस्याओं के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है, इससे नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे व उनके समय एवं धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे। इसके लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी करवाकर इस संबंध में ग्रामीवासियों को सूचित करें, जिससे कि राजस्व संबंधित समस्या को लेकर आमजन नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |