कलेक्टर ने की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा

—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शाजापुर तहसील के ग्राम अभयपुर, चकअभयपुर, दुर्वेशखेड़ी, पीरखेड़ी तथा आलाउमरोद के ग्रामीणों से राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर श्री जैन को ग्राम अभयपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र जीणशीर्ण होने पर नष्ट करने व एनएच-52 सड़क मार्ग पर सर्विस रोड बनवाने संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रामप्रसाद ने जमीन रिकार्ड में नाम सुधरवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए कि रामप्रसाद के जमीन रिकार्ड में नियमानुसार नाम सुधारने की कार्रवाई करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने फसल बदली कर अन्य फसल बोई है उन किसानों की बोई गई फसलों को रिकार्ड में दर्ज करें, जिससे उन्हें बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने में किसी प्रकार की समस्या न आए। आलाउमरोद के सरपंच ने मंदिर विवाद रिकार्ड को ठीक करने, जगदीश ने जमीन की रजिस्ट्री को सुधरवाने तथा एक अन्य किसान ने सीमांकन विवाद से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, आरआई तथा पटवारी को मौके पर जाकर सीमांकन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने “किसान सम्मान निधि” योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके पूर्व कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समस्याओं के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है, इससे नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे व उनके समय एवं धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे। इसके लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी करवाकर इस संबंध में ग्रामीवासियों को सूचित करें, जिससे कि राजस्व संबंधित समस्या को लेकर आमजन नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

5000 के लिए पुलिस ने महिला को दिया जिंदगीभर का दर्द, बेटे की लाश को सीने से लगाकर बोली- लखनऊ ले जाएंगे तो देखना बोलने लगेगा     |     दिल्ली में लगा भीषण जाम, Uber ड्राइवर की ट्रैफिक में बिगड़ने लगी तबीयत, तभी महिला पैसेंजर ने संभाली कार की स्टीयरिंग, फिर…     |     पत्नी ने टेबल पर रख दी एसिड की बोतल, डॉक्टर पति पानी समझकर पी गया, फिर जो हुआ…     |     ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…’, मेरठ में कथा के बीच अचानक ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्नर?     |     झारखंड में 7 IPS अधिकारियों का अचानक ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट     |     क्या LAC पर सुधर रहे हैं संबंध? जानिए भारत और चीन के बीच किन बातों पर बनी सहमति     |     महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे, कपड़े फाड़े फिर सड़क पर पटका… आरा में दबंगों ने मचाया तांडव     |     दिल्ली के अपोलो अस्पताल को 1 रुपये लीज पर मिली थी जमीन, एम्स को सौंपने की चेतावनी क्यों दी गई?     |     रेप केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की जिस टिप्पणी पर हुआ था विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने उस पर लगाई रोक     |     जितने मंदिर उतने ढूंढेंगे और दुनिया को दिखाएंगे… संभल पर सीएम योगी की दो टूक     |