कलेक्टर ने की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा

—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शाजापुर तहसील के ग्राम अभयपुर, चकअभयपुर, दुर्वेशखेड़ी, पीरखेड़ी तथा आलाउमरोद के ग्रामीणों से राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर श्री जैन को ग्राम अभयपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र जीणशीर्ण होने पर नष्ट करने व एनएच-52 सड़क मार्ग पर सर्विस रोड बनवाने संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रामप्रसाद ने जमीन रिकार्ड में नाम सुधरवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए कि रामप्रसाद के जमीन रिकार्ड में नियमानुसार नाम सुधारने की कार्रवाई करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने फसल बदली कर अन्य फसल बोई है उन किसानों की बोई गई फसलों को रिकार्ड में दर्ज करें, जिससे उन्हें बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने में किसी प्रकार की समस्या न आए। आलाउमरोद के सरपंच ने मंदिर विवाद रिकार्ड को ठीक करने, जगदीश ने जमीन की रजिस्ट्री को सुधरवाने तथा एक अन्य किसान ने सीमांकन विवाद से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, आरआई तथा पटवारी को मौके पर जाकर सीमांकन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने “किसान सम्मान निधि” योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके पूर्व कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समस्याओं के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है, इससे नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे व उनके समय एवं धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे। इसके लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी करवाकर इस संबंध में ग्रामीवासियों को सूचित करें, जिससे कि राजस्व संबंधित समस्या को लेकर आमजन नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर,, अवैध उर्वरक भण्डारण पाए जाने पर दुकान सील     |     गरीब से गरीब करता है गोवर्धन पूजा, भाजपा करती है इवेंट .. हर मंत्री दस गौ शालाओं को गोद ले और गौ माता की सेवा करे – पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल     |     विजयपुर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, लिया नामांकन प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का जायजा     |     शाजापुर एसपी ने किया पुलिसकर्मियों का फेरबदल     |     इंदौर में देर रात डीपी में जा घुसा ऑटो ,चालक की दर्दनाक मौत     |     डबरा में भंडारे में खाना खा रहे युवक पर फायरिंग, हुई मौत     |     इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की जबरदस्ती     |     भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन से पहले CM मोहन का बड़ा बयान     |     इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज, महापौर ने ली अहम बैठक     |     शिवपुरी में ड्रम में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय हुआ हादसा     |