कलेक्टर ने की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा

—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शाजापुर तहसील के ग्राम अभयपुर, चकअभयपुर, दुर्वेशखेड़ी, पीरखेड़ी तथा आलाउमरोद के ग्रामीणों से राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर श्री जैन को ग्राम अभयपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र जीणशीर्ण होने पर नष्ट करने व एनएच-52 सड़क मार्ग पर सर्विस रोड बनवाने संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रामप्रसाद ने जमीन रिकार्ड में नाम सुधरवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए कि रामप्रसाद के जमीन रिकार्ड में नियमानुसार नाम सुधारने की कार्रवाई करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने फसल बदली कर अन्य फसल बोई है उन किसानों की बोई गई फसलों को रिकार्ड में दर्ज करें, जिससे उन्हें बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने में किसी प्रकार की समस्या न आए। आलाउमरोद के सरपंच ने मंदिर विवाद रिकार्ड को ठीक करने, जगदीश ने जमीन की रजिस्ट्री को सुधरवाने तथा एक अन्य किसान ने सीमांकन विवाद से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, आरआई तथा पटवारी को मौके पर जाकर सीमांकन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने “किसान सम्मान निधि” योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इसके पूर्व कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समस्याओं के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है, इससे नागरिकों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे व उनके समय एवं धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे। इसके लिए संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी करवाकर इस संबंध में ग्रामीवासियों को सूचित करें, जिससे कि राजस्व संबंधित समस्या को लेकर आमजन नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |