8 ग्राम पंचायतों से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा


कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों एवं ग्राम पंचायतों की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शाजापुर जनपद पंचायत की 8 ग्राम पंचायतों देवलाबिहार, घटियाखुर्द, दिल्लोद, घुंसी, गिरवर, धाराखेड़ी, दिल्लोदरी तथा कांकड़ी के सरपंचों एवं सचिवों से चर्चा की।

कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों से ग्राम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य, बाढ नियंत्रण, वृक्षारोपण तथा ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाएं, साथ ही ग्रामों सभी लोग मॉस्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्धेश्य से जनसहभागिता के माध्यम पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये “अंकुर कार्यक्रम” को गति दे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर जिले के सभी पुलिस थाने चलाएंगे सीएनजी CNG वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान     |     जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समीक्षा प्रबंधकों के पास शाखाओं की सामान्‍य जानकारी नहीं होने पर कलेक्‍टर ने बैठक स्‍थगित की     |     कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे : संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा     |     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये     |     बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई। तीन भवनों के बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक संस्थानों को किया गया सील     |     इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था     |     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन किया     |     कृषि यंत्रो के चुनाव एवं रखरखाव विषय पर कृषक प्रशिक्षण संपन्न,जिला पंचायत सीईओ ने किया संबोधित     |     फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस ने नगद ईनाम घोषित किया     |     शाजापुर जिले के मक्सी में बीयर मदिरा की 73225 पेटियाँ नष्ट की गई, आबकारी अधिकारी टीम के साथ रही मौजूद     |