—
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों एवं ग्राम पंचायतों की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शाजापुर जनपद पंचायत की 8 ग्राम पंचायतों देवलाबिहार, घटियाखुर्द, दिल्लोद, घुंसी, गिरवर, धाराखेड़ी, दिल्लोदरी तथा कांकड़ी के सरपंचों एवं सचिवों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों से ग्राम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य, बाढ नियंत्रण, वृक्षारोपण तथा ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाएं, साथ ही ग्रामों सभी लोग मॉस्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्धेश्य से जनसहभागिता के माध्यम पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये “अंकुर कार्यक्रम” को गति दे।