शाजापुर, 04 जुलाई/ जिले में 05 जुलाई को 34 साईट्स पर कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगेगा। जिसमें मो. बड़ोदिया के ग्राम करजू एसएचसी, बोरसली एसएचसी, दुधाना एसएचसी, देहरीपाल एसएचसी, एन आर सी भवन मो. बड़ोदिया, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल गुलाना, कन्या हायर सेकंडरी बोलाई, प्रायमरी स्कूल मोहना, सलसलाई एच एंड डब्लू सेन्टर तथा पंचायत भवन दुपाड़ा में इस प्रकार कुल 1100 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी तरह कालापीपल के ग्राम फरड एसएचसी, पोचानेर एसएचसी, रनायल एसएचसी, कोठड़ी एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल कालापीपल, खोंखराकला प्रायमरी स्कूल तथा अरनियाकला प्रायमरी स्कूल में इस प्रकार कुल 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शुजालपुर के ग्राम खड़ी एसएचसी, मोरटा केवड़ी एसएचसी, हडलायकला एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर मंडी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर सिटी, मिडिल स्कूल अकोदिया तथा पोलायकला में 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शाजापुर के एक्सीलेंस स्कूल शाजापुर, शाजापुर नगर पालिका, पंचायत भवन मक्सी, मिडिल स्कूल बेरछा, सिरोलिया एसएचसी, घुंसी एसएचसी, सुंदरसी सीसीपी, विकलाखेडी एसएचसी, तिलावद गोविंद तथा साजोद एसएचसी में इस प्रकार कुल 1480 डोज गाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी केंद्रो पर कुल 4180 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।