05 जुलाई 2021 को 34 साईट्स पर कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगेगा

शाजापुर, 04 जुलाई/ जिले में 05 जुलाई को 34 साईट्स पर कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगेगा। जिसमें मो. बड़ोदिया के ग्राम करजू एसएचसी, बोरसली एसएचसी, दुधाना एसएचसी, देहरीपाल एसएचसी, एन आर सी भवन मो. बड़ोदिया, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल गुलाना, कन्या हायर सेकंडरी बोलाई, प्रायमरी स्कूल मोहना, सलसलाई एच एंड डब्लू सेन्टर तथा पंचायत भवन दुपाड़ा में इस प्रकार कुल 1100 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी तरह कालापीपल के ग्राम फरड एसएचसी, पोचानेर एसएचसी, रनायल एसएचसी, कोठड़ी एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल कालापीपल, खोंखराकला प्रायमरी स्कूल तथा अरनियाकला प्रायमरी स्कूल में इस प्रकार कुल 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शुजालपुर के ग्राम खड़ी एसएचसी, मोरटा केवड़ी एसएचसी, हडलायकला एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर मंडी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर सिटी, मिडिल स्कूल अकोदिया तथा पोलायकला में 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शाजापुर के एक्सीलेंस स्कूल शाजापुर, शाजापुर नगर पालिका, पंचायत भवन मक्सी, मिडिल स्कूल बेरछा, सिरोलिया एसएचसी, घुंसी एसएचसी, सुंदरसी सीसीपी, विकलाखेडी एसएचसी, तिलावद गोविंद तथा साजोद एसएचसी में इस प्रकार कुल 1480 डोज गाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी केंद्रो पर कुल 4180 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |