05 जुलाई 2021 को 34 साईट्स पर कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगेगा

शाजापुर, 04 जुलाई/ जिले में 05 जुलाई को 34 साईट्स पर कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज लगेगा। जिसमें मो. बड़ोदिया के ग्राम करजू एसएचसी, बोरसली एसएचसी, दुधाना एसएचसी, देहरीपाल एसएचसी, एन आर सी भवन मो. बड़ोदिया, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल गुलाना, कन्या हायर सेकंडरी बोलाई, प्रायमरी स्कूल मोहना, सलसलाई एच एंड डब्लू सेन्टर तथा पंचायत भवन दुपाड़ा में इस प्रकार कुल 1100 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी तरह कालापीपल के ग्राम फरड एसएचसी, पोचानेर एसएचसी, रनायल एसएचसी, कोठड़ी एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल कालापीपल, खोंखराकला प्रायमरी स्कूल तथा अरनियाकला प्रायमरी स्कूल में इस प्रकार कुल 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शुजालपुर के ग्राम खड़ी एसएचसी, मोरटा केवड़ी एसएचसी, हडलायकला एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर मंडी, एक्सीलेंस स्कूल शुजालपुर सिटी, मिडिल स्कूल अकोदिया तथा पोलायकला में 800 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शाजापुर के एक्सीलेंस स्कूल शाजापुर, शाजापुर नगर पालिका, पंचायत भवन मक्सी, मिडिल स्कूल बेरछा, सिरोलिया एसएचसी, घुंसी एसएचसी, सुंदरसी सीसीपी, विकलाखेडी एसएचसी, तिलावद गोविंद तथा साजोद एसएचसी में इस प्रकार कुल 1480 डोज गाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी केंद्रो पर कुल 4180 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर,, अवैध उर्वरक भण्डारण पाए जाने पर दुकान सील     |     गरीब से गरीब करता है गोवर्धन पूजा, भाजपा करती है इवेंट .. हर मंत्री दस गौ शालाओं को गोद ले और गौ माता की सेवा करे – पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल     |     विजयपुर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, लिया नामांकन प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का जायजा     |     शाजापुर एसपी ने किया पुलिसकर्मियों का फेरबदल     |     इंदौर में देर रात डीपी में जा घुसा ऑटो ,चालक की दर्दनाक मौत     |     डबरा में भंडारे में खाना खा रहे युवक पर फायरिंग, हुई मौत     |     इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की जबरदस्ती     |     भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन से पहले CM मोहन का बड़ा बयान     |     इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज, महापौर ने ली अहम बैठक     |     शिवपुरी में ड्रम में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय हुआ हादसा     |