VIDEO-थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 8 घण्टे के भीतर किया अपहरण/फिरोती का खुलासा

शाजापुर
दिनांक 30.06.2021 को फरियादी सतीष पिता रामेष्वर जाति पाटीदार द्वारा अपने भाई के अपहरण करने की रिपोर्ट किया था कि मेरे भाई देवनारायण को दिनांक 29.06.2021 को लक्ष्मीनारायण निवासी गुंदडलिया थाना लालघाटी एवं अंतरसिंह भिलाला निवासी कतवारिया माकडोन उज्जैन प्लाॅट दिखाने के बहाने बोलकर मोटर साइकिल पर बेठाकर ले गये थे। बाद मे टेलीफोन कर 2,50,000 रू फिरोती की माॅग की। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 291/2021 धारा 363, 34 भादवि ईजाफा 364 ए, 365 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


उनि नरेन्द्र कुषवाह मय फोर्स एवं फरियादी सतीष पाटीदार एवं साक्षी राहुल खत्री के रवाना होकर बायपास पहुचे एवं फिरोती के पेसे लेने के लिये आने वाले व्यक्ति प्रेमसिंह राजपुत को घेरा बंद कर पकडा एवं आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ पण्डा को फोन पर फिरोती के रूपये प्राप्त होने का बताया कुछ देर बाद फिरोती को रूपये को लेने के लिये आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा अपने अन्य दो साथियों के साथ फिरोती के रूपये लेने के लिये प्रेमनारायण के पास आया जिन्है घेरा बंदी कर पकडा पुंछताछ मे बताया कि उसने अपहर्त देवनारायण को इन्दौर मे उसके जीजा धर्मेन्द्र के यहाॅ छुपा कर रखा है। आरोपी की निषादेही पर मय फोर्स पंचवटी काॅलोनी मांगलिया इन्दौर पहुॅचे जहाॅ आरोपी की निषादेही से अपहर्त देवनारायण को आरोपी षिवा सालवे एवं वरूण जाट के कब्जे से बरामद किया एक अन्य आरोपी धर्मेन्द्र जाट फरार हो गया।
अपहर्त देवनारायण ने पुंछताछ मे बताया कि अपहरण के कुछ दिन पुर्व मेरे दोस्त श्याम भिलाला ने मुझे लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा से मिलवाया था और बातचीत के दौरान श्याम भिलाला द्वारा लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा को बताया कि देवनारायण ने अभी 15 लाख रू के लहसुन व्याज का व्यापार किया है। तब से लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा ने मुझसे लगातार बातचीत करता रहता था। एवं दिनांक 29.06.2021 को प्लाॅट दिखाने के बहाने इन्दौर लेकर गया वहाॅ पर मुझे टुटे से मकान मे मुझे कुर्सी पर रस्सी से बांधकर रखा एवं मेरे साथ मारपीठ की और बोले यदि कल दोपहर 12 बजे तक 2,50,000 रू की व्यवस्था नही हुई तो मुझे मार देंगें । लगातार षिवा सालवे, धर्मेन्द्र जाट एवं वरूण जाट मुझे गर्दन पर चाकु लगाया बाद सुबह पुलिस आई जिसने मुझे बचाया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्षन मे अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर एस प्रजापति, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर के नेतृत्व मे अपहरण एवं फिरोती की गुत्थी में सुलझाने मे थाना कोतवाली के निरीक्षक उदय सिह अलावा, उनि नरेन्द्र कुषवाह, आर 104 प्रदीप सिकरवार, आर 332 दिवेष, आर 86 संजीत, आर 304 दिनेष, आर 461 विकास, आर 445 रूपेन्द्र, आर 749 जगदीष मीणा, आर 356 लाखन का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |