VIDEO-थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 8 घण्टे के भीतर किया अपहरण/फिरोती का खुलासा

शाजापुर
दिनांक 30.06.2021 को फरियादी सतीष पिता रामेष्वर जाति पाटीदार द्वारा अपने भाई के अपहरण करने की रिपोर्ट किया था कि मेरे भाई देवनारायण को दिनांक 29.06.2021 को लक्ष्मीनारायण निवासी गुंदडलिया थाना लालघाटी एवं अंतरसिंह भिलाला निवासी कतवारिया माकडोन उज्जैन प्लाॅट दिखाने के बहाने बोलकर मोटर साइकिल पर बेठाकर ले गये थे। बाद मे टेलीफोन कर 2,50,000 रू फिरोती की माॅग की। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 291/2021 धारा 363, 34 भादवि ईजाफा 364 ए, 365 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


उनि नरेन्द्र कुषवाह मय फोर्स एवं फरियादी सतीष पाटीदार एवं साक्षी राहुल खत्री के रवाना होकर बायपास पहुचे एवं फिरोती के पेसे लेने के लिये आने वाले व्यक्ति प्रेमसिंह राजपुत को घेरा बंद कर पकडा एवं आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ पण्डा को फोन पर फिरोती के रूपये प्राप्त होने का बताया कुछ देर बाद फिरोती को रूपये को लेने के लिये आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा अपने अन्य दो साथियों के साथ फिरोती के रूपये लेने के लिये प्रेमनारायण के पास आया जिन्है घेरा बंदी कर पकडा पुंछताछ मे बताया कि उसने अपहर्त देवनारायण को इन्दौर मे उसके जीजा धर्मेन्द्र के यहाॅ छुपा कर रखा है। आरोपी की निषादेही पर मय फोर्स पंचवटी काॅलोनी मांगलिया इन्दौर पहुॅचे जहाॅ आरोपी की निषादेही से अपहर्त देवनारायण को आरोपी षिवा सालवे एवं वरूण जाट के कब्जे से बरामद किया एक अन्य आरोपी धर्मेन्द्र जाट फरार हो गया।
अपहर्त देवनारायण ने पुंछताछ मे बताया कि अपहरण के कुछ दिन पुर्व मेरे दोस्त श्याम भिलाला ने मुझे लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा से मिलवाया था और बातचीत के दौरान श्याम भिलाला द्वारा लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा को बताया कि देवनारायण ने अभी 15 लाख रू के लहसुन व्याज का व्यापार किया है। तब से लक्ष्मीनारायण उर्फ पंडा ने मुझसे लगातार बातचीत करता रहता था। एवं दिनांक 29.06.2021 को प्लाॅट दिखाने के बहाने इन्दौर लेकर गया वहाॅ पर मुझे टुटे से मकान मे मुझे कुर्सी पर रस्सी से बांधकर रखा एवं मेरे साथ मारपीठ की और बोले यदि कल दोपहर 12 बजे तक 2,50,000 रू की व्यवस्था नही हुई तो मुझे मार देंगें । लगातार षिवा सालवे, धर्मेन्द्र जाट एवं वरूण जाट मुझे गर्दन पर चाकु लगाया बाद सुबह पुलिस आई जिसने मुझे बचाया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्षन मे अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर एस प्रजापति, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर के नेतृत्व मे अपहरण एवं फिरोती की गुत्थी में सुलझाने मे थाना कोतवाली के निरीक्षक उदय सिह अलावा, उनि नरेन्द्र कुषवाह, आर 104 प्रदीप सिकरवार, आर 332 दिवेष, आर 86 संजीत, आर 304 दिनेष, आर 461 विकास, आर 445 रूपेन्द्र, आर 749 जगदीष मीणा, आर 356 लाखन का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |