शाजापुर-
अकोदिया स्थित ग्राम मोहम्मद खेड़ा भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा किसानों की जानकारी खरीब 2019 बीमा पोर्टल पर अपलोड नही की गई थी जिसके कारण लगभग 380 किसान बीमे से वंचित रह गए गए थे, लगभग 380 किसानों के क्रेडिट कार्ड से बीमे की राशि काटी गई किंतु बीमे का पैसा किसानों को नही मिला था,जब भाजपा मंडल अध्यक्ष अकोदिया नरेन्द्र यादव के द्वारा उक्त प्रकरण स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार के संज्ञान में लाया गया तो राज्यमंत्री ने तुरंत किसानों के हित के लिए प्रयास किया और बैंक के अधिकारियों सहित उच्च स्तर पर इस प्रकरण को सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया,बैंक की लापरवाही के कारण जिन 380 किसानों को अपनी खरीब फ़सल 2019 का फसल बीमा नही मिला था । अब राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार एवं मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र यादव के प्रयास से सभी को भुगतान हो चुका है।
380 किसानों को अपनी फसल का बीमा मिलने पर उन्होंने राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :