कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कायाकल्प अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
देवास, 29 जून 2021/ देवास में जिला चिकित्सालय और जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ का कायाकल्प अभियान अंतर्गत कायाकल्प किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिला चिकित्साल में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला चिकित्सालय के भूतल और प्रथम तल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम. पी. शर्मा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शुक्ला ने जिला अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण किया और जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किए जा रहे हैं सुधार कार्यों को देखा। उन्होंने संबंधितो को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जो स्वास्थ्य सम्बंधी उपकरण या वस्तुएं मेंटेनेंस की जा सकती हैं उन्हें अच्छे से मेंटेन करवाएं। ऐसे उपकरण या वस्तुए जो कि ज्यादा जर्जर हालत में हो गई हो तो उन्हें हटा दें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि बारिश का मौसम आ चुका है और कई तरह की बीमारियां फैलने का समय है। बारिश के मौसम को देखते हुए समय-सीमा में कार्य पूरा कर ले। यदि एक बार मरीजों का इलाज यहां जारी हो गया तो, उन्हे हटाने में हमें भी परेशानी होगी और उन्हें भी। अभी जो समय मिला है उसका इस्तेमाल हम आने वाले समय के लिए कर ले।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए जो वार्ड यहां से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिए गए थे। उन्हे समय-सीमा में इस हॉस्पीटल में वापस लाना है। अभी यहा मरीजो का दबाव नही है। इस स्थिति का लाभ लेकर हमें यहां हर प्रकार से जिला अस्पताल का कायाकल्प कर लेना चाहिए। जिसमें रंग रोंगन, लाइट फिटिंग, खिड़की दरवाजों के सुधार कार्य, छतो के पंखे व छत का सौंदर्यीकरण आदि सभी कार्य सही तरीके से मेंटेन कर लें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में वे इन कार्यों का निरीक्षण व जिला चिकित्सालय का दौरा करते रहेंगे। अगर यदि यह कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं होते हैं तो कार्यवाही की जावेगी।