थाना घटिया पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपरासीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया एवं अनुविभागिय अधिकारी श्री. आर.के. राय के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध को थाना प्रभारी घट्टिया निरी विक्रमसिंह चौहान को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में-
फरियादीया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी जमीन की नमि होनी थी फरियादियों व उसकी लड़की खेत पर बैठ कर पटवारी व गिरधावर साहब का इंतजार कर रहे थे कि आज दिनांक 16.06.2021 के शाम 04.30 बजे के लगभग वहा पर चार अन्य व्यक्ति आये तथा आते ही गंदी गंदी गालिया देकर बोले कि तुम्हें तुम्हे जान से खत्म कर देते है और जान से मारने की नियत से उसमें से एक व्यक्ति ने तलवार से फरियादियों की लड़की को सिर में मार दी और जब फरियादीया के पति बचाने लगे तो अन्य तीनों व्यक्तियों ने भी सरिये व लातधूसों से मारपीट किया जिससे फरियादीया को गर्दन में व उसके पति को हाथ में चोट लगी इतने में आसपास के खेत वाले आ गए और फरियादीया का लड़का भी आ गया ।

⏹️ पुलिस द्वारा किया गया कार्य
पुलिस थाना घटिया पुलिस बल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर 03 आरोपियों को दिनांक 29.06.21 को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 255/2021, 256/2021 धारा 307,294, 34 भादवि में गिरफ्तार कर विधिवत रूप से कार्यवाही की गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |