शहरी क्षेत्रों में कोरोना उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए रोको-टोको अभियान का सख्ती से क्रियान्वयन करें- कलेक्टर श्री जैन
—
समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
—
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए बाजार खोलने की अनुमति जरूर दी गई है, किन्तु सभी व्यवसायियों और आमजन को कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। नगरपालिका, राजस्व एवं पुलिस कोरोना उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए शहरी क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान चलाएं तथा बिना मास्क पहने व्यक्तियों के चालान बनाए। साथ ही व्यवसायियों एवं व्यापारियों द्वारा बिना मास्क पहने व्यवसाय करने तथा दुकानों में भीड़ लगाने पर चालानी कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, सीएमओ शाजापुर श्री भूपेन्द्र दीक्षित, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे भी उपस्थित थे। साथ ही बैठक में वर्चुअल रूप से अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि देखने में आ रहा है कि अनलॉक होने के बाद शहरी क्षेत्रों में दुकानों पर अत्यधिक भीड़ हो रही है। वही बिना वजह लोग घूम रहे हैं। होटलों एवं अन्य खानपान की दुकानों पर भी भीड़ हो रही है, जबकि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिये सावधानी बरती जाना जरूरी है। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की टीम को प्रतिदिन 2 से 4 घंटे तक बाजार में रहकर कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने के लिए भी कहा। जिला परिवहन अधिकारी ने निर्देश दिये कि बसों में बिना मास्क लगाए सफर कर रहे लोगों एवं ड्राईवर, कंडक्टर एवं बस संचालक पर कार्रवाई करें। साथ ही वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दें। मजदूर, दिव्यांग या वृद्धजनों के टीकाकरण के लिए मोबाईल वेन का इस्तेमाल करें।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 24 ग्रामों में गतिविधियों के संचालन की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला संयोजक को निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय कर चयनित ग्रामों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस मौके पर कलेक्टर ने समयसीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा।