थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तलवार और मोटरसाइकिल जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में धारा 302 के अपराधी को पकड़ने में थाना प्रभारी नानाखेड़ा *श्री ओपी अहीर* व थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

🔺 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
फरियादी ने थाने हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ खेती का काम करता हूँ आज दिनांक 25.06.21 को शाम 07.57 बजे की बात है कि मेरे पास जंगबहादुर सिंह नि. कोकलाखेडी का मेरे पास फोन आया और बताया कि आपके पिताजी के साथ ग्राम छायन में विष्णु प्रजापत के साथ उसके किराने की दुकान के सामने झगडा हो गया है। फिर मैं और गांव के विरेन्द्र सिंह सिसोदिया के साथ अपनी मोटर साईकल से गये और मौके पर ग्राम छायन विष्णु प्रजापत के घर के सामने रोड पर मेरे पिता जी खून से लतपत होकर गंम्भीर अवस्था में पड़े थे। तो में व विरेन्द्र सिंह ने पिता जी सुमेरसिंह को सम्भाला तो उन्होने कहा कि विष्णु प्रजापत नि. छायन ने मुझे तलवार मारी है। तथा मौके पर खडी कृष्णा बाई व उसके बच्चे राजपाल व कान्हा उर्फ पंकज ने भी बताया कि तुम्हारे पिता जी सुमेरसिंह अपनी मोटर साईकल से आये थे और विष्णु प्रजापत की दुकान में पाउच (विमल) लेकर अपनी मोटर साईकल जो रोड किनारे खड़ी थी बैठने जा रहे थे कि विष्णु प्रजापत ने हाथ में तलवार लेकर गालीया देते हुये आया और जान से मारने की नियत से पीछे से सुमेरसिंह को गर्दन के पास तलवार मारकर प्राण घातक चोटें पहुँचाई। जिससे तुम्हारे पिताजी रोड किनारे जमीन पर गिर गये और गर्दन में भी चोट लगी और खून बहने लगा। फिर मेरे पिता जी बेहोश हो गये तो हमने गांव से फोर व्हीलर गाडी को बुलवाया। हम सभी ने मेरे घायल पिता जी सुमेरसिंह को बेहोशी अवस्था में गाड़ी में बैठाकर जे.के हास्पीटल उज्जैन लेकर आये वहां से सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा और वहीं से एम्बोलेन्स में घायल अवस्था में पिताजी सुमेरसिंह को सरकारी अस्पताल उज्जैन लेकर गये। जहां पर डाक्टर साहब ने पिता जी सुमेरसिंह को मृत घोषित कर दिया।

⏹️ *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
थाना नानाखेड़ा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कल रात ग्राम छायन में सुमेंर सिंह को तलवार मारने वाला विष्णु उर्फ बबलू प्रजापति ग्राम सोपिपल्या के पीछे खान नदी के डेम पर क्रिम कलर की शर्ट और काले रंग का पेंट पहने हुए बैठा है। तत्काल दबिश दी जाये तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से थाने पर टीम गठित कर घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दिनांक 26.06.2021 को उक्त स्थान से गिरफ्तार किया व पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया व उसने बताया कि कल दिनांक 25.06.21 की शाम को जिस तलवार से मैनें सुमेर सिंह के गले पर वार किया था। वह तलवार और घटना के समय पहनी हुई खून सभी शर्ट मैनें ग्राम गंगेड़ी में मेरे बड़े भाई रामवरण के घर की में रखी पलंग पेटी के अंदर धीरे से छिपाकर रख दी थी, पुलिस बल द्वारा उक्त स्थान से घटना में प्रयुक्त तलवार व खून से लथपथ शर्ट को भी जप्त किया गया। आज दिनांक को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल निरुद्ध किया जाएगा।

🔺 *जप्त माल मशरूका*
लोहे की तलवार पीतल की मूंठ वाली जिस पर जगह-जगह खून के धब्बे पाये गये एवं एक क्रिम कलर कर शर्ट जिस पर खून लगा है, व मोटरसाइकिल जप्त की गई।

🔺 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक ओ.पी.अहीर थाना प्रभारी नानाखेड़ा, पउनि वेद प्रकाश साहू, उनि. आर.एल.भगत कार्यवाहक सउनि. सुनील गौड़, प्रधान आरक्षक 1733 स्वतंत्र सिंह, आरक्षक 1690 मुकेश मालवीय, आरक्षक 1728 पुष्पराज सिंह, आरक्षक 546 सतीश दक्षिणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |