♻️ *सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से आरती की मशीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के आदेशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जीवाजीगंज *श्री ए. के नेगी* के निर्देशानुसार लागाउन पश्चात चोरी की वारदातों पर नियंत्रण करने हेतू लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त संदर्भ में खाक चौक के पास सादीपनी आश्रम से पहले सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से आटोमेटिक इलेक्ट्रिक आरती की मशीन को चुराने वाले चुन्नानाथ को गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से 15000 कीमत की आरती मशीन जप्त की।
♻️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 26/06/2021 को महंत रामचंद्र दास द्वारा सुर्यमुखी हनुमान मंदिर खाकचोक के आगे सांदीपनी आगम के पहले को ताला लगाकर बंद किया । दिनाक 26/06/2021 27/06/2021 की मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखी आटोमेटिक इलेक्ट्रिक आरती की मशीन को चुरा लिया। दिनांक 27/06/2021 की सुबह महंत रामचंद्र दास द्वारा घटना की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
♻️ *पुलिस कार्यवाही*
मंदिर में चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में जीवाजीगंज पुलिस ने आरोपी के संबंध में क्षेत्र में तलाश हेतू मुखबीर सक्रीय किये। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि वीर सावरकर चौराहे के पास एक व्यक्ति अपने साथ आरती की मशीन ले जाता दिखाई दिया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर उस व्यक्ति को पकड़ा य पूछताछ की तो मंदिर में चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी चुन्नानाथ को गिरफ्तार किया व आरती की मशीन को जस किया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को केन्द्रीय जेल भेरुगढ निरुद्ध किया।
♻️ *नाम आरोपी*
चुन्नानाथ पिता कैलाश नाथ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गौसा उज्जैन। बरामद मश्रुका एक आटोमेटिक इलेक्ट्रीक आरती मशीन जिसमें ढोलक घंटी व मोटर लगी है ।। जिसकी किमत 15000 हैं।
♻️ *सराहनीय भूमिका*
निरी गगन बादल, उप निरी शांतिलाल मीणा, उप निरी नेहा जाधोन, आर 359 जितेन्द्र सिसोदिया, और 851 रविराज सिसोदिया, और 1677 विनय यादव, आर 159 प्रकाश अलावा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।