पुलिस थाना पवासा द्वारा किया गया चोरी का खुलासा दो आरोपियों सहित चोरी का माल किया बरामद

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लागने बाबत गुण्डे बदमाशो व अवैध शराब रखने, बेचने वालो व वाहन चोरी व चोरी की घटनाओ को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षको को दिये गये थे। जिस पर से नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज *श्री अश्विनी कुमार नेगी* के मार्गदर्शन में थाना पंवासा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरियो की पतारसी के लिए मामूर मुखबीर किये गये थे दिनांक 23.06.2021 मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पंवासा मे सुमित किराना के पास मां वैष्णोदेवी मेडिकल पर चोरी करने वाले बदमाश ग्राम माधवपुरा रोड पर वेयर हाउस के पास खड़े है। मुखबिर की सूचना पर से थाना पंवासा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे सघन पुछताछ करने पर बताया की हमने पंवासा स्थित मेडिकल की दुकान मे व उद्योगपुरी मे चाय की दुकान से चोरी की थी बाद चोरी गया माल एलईडी टीवी एक आरोपी के घर से व अन्य सामान जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

🟦 *जप्त माल*
-एक एलईडी टीवी किमती लगभग 20,000 रुपए व अन्य सामान।
-घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल।

🟦 *सराहनीय कार्य*
मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी थाना पंवासा, उनि राखी गुर्जर , सउनि एम. एस. अलावा , प्रआर. 915 ईश्वर , प्रआर. 1194 ,विनोद ठाकुर ,प्रआर. 1273 नीरज पटेल ,आर. 139 विरेन्द्र , आर.1601 नरेन्द्र धाकड ,आर. 1317 दिनेश मीणा , आर.840 वीरेन्द्र , आर. 488 मनोज, सै. विशाल यादव की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |