थाना नीलगंगा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा वाहन चोर ,चोरी की 03 मोटर सायकल कीमती लगभग 2 लाख रुपए जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेंद्र सिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा *श्रीमती वंदना चौहान* थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री रविन्द्र यादव* व उनकी टीम को आवश्यक निर्देश देकर थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटना को देखते हुए सतत वाहन चैकिंग हेतू आदेशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.06.2021 को हरिफाटक ब्रिज सुलभ काम्पलेक्स के पास वाहन चेकिंग के दौराने एक बिना नम्बर की लाल व काले रंग की पल्सर पर एक लड़का जा रहा था, जिसे रोककर नाम, पता पूछते उसने अपना पता जिला इन्दौर का होना बताया तथा वाहन पल्सर के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करते कोई संतोष जनक जवाब न देने से उक्त मोटर साईकल चोरी की होने के संदेह के कारण में धारा 41(14), 102 जा. फॉ व 379 भादवि के अन्तर्गत उक्त वाहन को विधीवत जप्त किया गया। बाद आरोपी से पुछताछ करते एक सफेद रंग की एक्टीवा को हरसिद्धी उज्जैन से तथा एक बजाज विक्रात मो.सा. को लोटी स्कुल के पास रेल्वे स्टेशन की पार्किंग से चुराई थी जो उसके साथी के घर के पीछे बने बाड़े शांति नगर से जप्त की गई।
🔘 *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
दोनों आरोपीयो के विरुद्ध पूर्व से थाना बाणगंगा, मल्हारगंज, सदर बाजार, ऐरोड्रम जिला इंदौर में लूट व चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।

🔘 *जप्तशुदा वाहन*
-01 बजाज पल्सर एनएस किमती लगभग 1 लाख रुपये ।
-01 बजाज विक्रांत V15 किमती किमती 80 हजार रुपये
-01 होण्डा एक्टीवा स्कूटर किमती 30 हजार रुपये ।
*कुल कीमत 02 लाख रुपये* |

🔵 *सराहनीय भूमिका* – थाना प्रभारी नीलगंगा श्री रविन्द्र यादव, उपनिरीक्षक जयंत डामोर, उनि जितेन्द्र सोलंकी, प्र.आर राहुल कुशवाह, जितेन्द्र गिरनारी, आरक्षक अनिल पंचोली, अनिल शाक्य, धर्मेन्द्र, रामकृष्ण पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |