देखें घटनाक्रम- एबी रोड स्तिथ रोजवास टोल प्लाजा पर विवाद,मक्सी पुलिस ने प्लाजा कर्मचारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया

देखें वीडियो 👇👇

मक्सी-
मक्सी थाना अंतर्गत एबी रोड स्थित रोजवास टोल प्लाजा पर टोल ना चुकाने की बात को लेकर विवाद का मामला सामने आया है इस मामले में टोल प्लाजा के कर्मचारी की रिपोर्ट पर मक्सी पुलिस ने मामला दर्ज किया है जानकारी देते हुए मक्सी थाने के asi मुनेश्वर भगत ने बताया कि मामला 21 जून की रात्रि का है यहां पर तराना निवासी सल्लू का अपनी मारुति 800 कार से जा रहा था टोल प्लाजा पर जब कर्मचारी ने उसे रोका और टोल मांगा तो उसने टोल नहीं देते हुए बैरियर तोड़ दिया जानकारी देते हुए एएसआई मुनेश्वर भगत ने बताया कि आरोपी ने फरियादी से गाली गलौज करते हुए कहा कि टोल नहीं देंगे और अगर टोल मांगा तो जान से मार दूंगा इस पर से फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294 506 427 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है टोल प्लाजा के आसपास के क्षेत्र के नागरिकों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच लोकल लोगों के बीच टोल देने को लेकर आए दिन विवाद की बातें सामने आ रही है

इस मामले में जब छूट देने को लेकर मालवा अभी तक ने टोल प्लाजा मैनेजर विजेंद्र सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने लोकल के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी और सस्ती स्कीम निकाल रखी है जो भी व्यक्ति टोल प्लाजा के आस पड़ोस का है वह आपने दस्तावेज लेकर टोल प्लाजा पर आए और ₹285 का मासिक पास बनाकर चाहे कितनी ही बार यहां से निकले । उन्होंने कहा कि फास्ट टैग में भी यह स्कीम लागू है और कोई भी व्यक्ति फ्री में निकलने को लेकर विवाद ना करें । अगर कोई ऐसा करता है तो फिर हमें मजबूरी में कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए आगे आना पड़ता है । उन्होंने कहा कि मात्र 285 में महीने का पांस बनवाएं और सुविधा का लाभ लें।। टोल प्लाजा के मैनेजर ने यह भी कहा कि यह स्कीम कमर्शियल वाहनों के लिए नहीं है केवल प्राइवेट कार के लिए ही है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |     लोकमाता देवी अहिल्याबाई के आदर्शों और मूल्यों के अनुरूप बनेगा विकसित मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव     |     23 साल की दुल्हन ने 25 बार की शादी, सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड, फिर एक दिन…     |     ‘भाई अपने पैसों को संभाल कर रखो’ मजदूर को ऐसा सलाह देता रहा बदमाश, तभी मारा झपट्टा…पैसे लेकर फरार     |     ऊंची जाति की गर्लफ्रेंड-छोटी कास्ट का बॉयफ्रेंड…लड़की के पिता-भाई ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी लड़के की हत्या     |     ग्वालियर: ‘इच्छा मृत्यु चाहिए सर…’ गले में तख्तियां डालकर परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट ऑफिस, अफसरों से की ये मांग; सुनाई जुल्मों सितम की कहानी     |