53 साईट्स पर 10700 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
शाजापुर, 22 जून 2021/ जिले में 23 जून को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए 53 साईट्स पर 10700 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीकाकरण की रणनीति बनाने के लिए आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल भी उपस्थित थे। इसके साथ ही सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी वर्चुअल ऑनलाइन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में निर्देश दिये कि टीकाकरण के कार्य को प्रभावी तरीके से संपादित करने तथा अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के समाज सेवियों की सहायता प्राप्त करें। सभी जनपद पंचायत सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्रों की 10-10 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत टीकाकरण कराएं। इसी तरह नगरीय निकाय सीएमओ भी नगरीय निकायों में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का प्रयास करें। शाजापुर एवं शुजालपुर नगरीय क्षेत्र में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मोबाईल वेन भी रखें। टीकाकरण के संबंध में जोनल अधिकारी नियमित रूप से फीडबेक दें।
10700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने बताया कि 23 जून 2021 को टीकाकरण के लिए शाजापुर नगर में उत्कृष्ट विद्यालय, नगरपालिका मांगलिक भवन, माध्यमिक विद्यालय वजीरपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में टीकाकरण होगा। इसी तरह पंचायत भवन मक्सी, मिडिल स्कूल बेरछा, सुंदरसी, झोंकर, रंथभंवर, लाहौरी, अभयपुर, देवलाबिहार, हीरपुरटेका, चौसलाकुल्मी, निछमा, पनवाड़ी, चौमा, बरनावद, कुमारिया खास, मो. बड़ोदिया, गुलाना, बोलाई, मोहना, करजू, सलसलाई, दुपाड़ा, मोहम्मदपुर मछनई एवं खरदौनकलां में 2-2 केन्द्रों पर, भैंसायागढ़ा, गणेशपुर, बापचा, पासिसर, उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, खोंखराकलां, रनायल, निपानिया खुर्द, नांदनी, बहरावल, मोहम्मदपुर पवाड़िया, अवंतिपुर बड़ोदिया, पेवची, उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी, उमावि शुजालपुर सिटी, अकोदिया, बटवाड़ी, बरोड़राणा, गंगाखेड़ी तथा शुजालपुर एवं शाजापुर में मोबाईल साईट बनायी गयी है।
————————
अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण
शाजापुर, 22 जून 2021/ जिला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्वत द्वारा आज नवीन पुलिस लाईन टूकराना हिल्स पर अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, डीएसपी श्री संदीप मालवीय एवं वैशाली कराहलिया, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, सूबेदार सीमा मौर्य, श्री सत्येंद्र राजपूत, श्री सोनू वर्मा, श्री रविशंकर वर्मा, दीपिका डाबर एवं पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया व उस पौधे को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी ली।
————————
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्यापक स्तर पर पुनः मेंटेनेंस का कार्य
शाजापुर, 22 जून 2021/ शाजापुर जिले में मानसून के आगमन के साथ-साथ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्यापक स्तर पर पुनः मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में कोरोना काल के दौरान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शत-प्रतिशत प्री-मानसून मेंटेनेंस किया गया था, किन्तु वर्तमान में बारिश होने से कई विद्युत पोलों के आस-पास एवं विद्युत लाईनों पर पेड़ो की डालियां तथा बेल इत्यादि आ गई है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बारिश के कारण उत्पन्न हुई बेलों, टहनियों तथा झाड़ों को पुनः काटा जाकर मेंटेनेंस कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाद्ध विद्युत सप्लाई प्रदान की जा सके। साथ ही हवा-आंधी के कारण झूल रही विद्युत लाईनों को दूरूस्त कर रख-रखाव का कार्य भी किया जा रहा है।
अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी ने बताया कि 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 33 के.व्ही., 11 के.व्ही., एल.टी. लाईन तथा ट्रांसफार्मरों का प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य पूर्व में कोरोना काल के दौरान पूर्ण कर लिया गया था, किन्तु वर्तमान में हुई बारिश, हवा-आंधी से कुछ विद्युत लाईनें क्षतिग्रस्त हुई है एवं पेड़ों की टहनियां व बेले बड़ गई है, जिन्हें पुनः काटा जा रहा है तथा लाईनों का पुनः ठीक किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बारिश के मौसम में गुणवत्तापूर्ण निर्बाद्ध विद्युत सप्लाई प्रदान की जा सकेगी। साथ ही श्री सूर्यवंशी ने उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की बकाया राशि जमा करने की अपील भी की।
————————
वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के टिकाकरण के लिए जिला प्रशासन की सराहनीय पहल
शाजापुर, 22 जून 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की पहल पर 23 जून को भी शाजापुर एवं शुजालपुर नगरीय क्षेत्र के दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को मोबाइल वैन के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण के लिए नगर पालिका शाजापुर के श्री धन्नलाल हनोतिया मोबाईल नं. 8269365884 तथा नगर पालिका शुजालपुर श्री महेश डागर मोबाईल नंबर 7898506407 से संपर्क कर सकते हैं।
————————
26 जून को रक्तदान शिविर
शाजापुर, 22 जून 2021/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 26 जून 2021 को जिला चिकित्सालय शाजापुर में प्रात: 11.00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने जन-सामान्य से अनुरोध किया है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी इच्छा अनुसार रक्तदान कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
————————
कोरोना नियंत्रण के लिए कालापीपल जनपद की 15 ग्राम पंचायतों से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा
शाजापुर, 22 जून 2021/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों एवं ग्राम पंचायतों की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कालापीपल जनपद पंचायत की 15 ग्राम पंचायतों नांदनी, चायनी, पिपल्यानगर, पासिसर, धुबोटी, भूरियाखजुरिया, जाबड़िया भील, जबड़ी, बावड़ियामैना, कनाड़िया, हड़लायखुर्द, लसुडलिया मलक, मांदलाखेड़ी, खजुरीअलाहदाद एवं बोल्दा के सरपंचों एवं सचिवों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुई ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों से ग्राम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों तथा टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाएं। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्धेश्य से जनसहभागिता के माध्यम पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये “अंकुर कार्यक्रम” को गति दें।
————————
पिछले 24 घंटों में 7.3 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 22 जून 2021/ जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 7.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील गुलाना में 17 मि.मी. हुई है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 13 मि.मी., शुजालपुर में 4 मि.मी. एवं शाजापुर में 2.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। जबकि कालापीपल में कोई भी वर्षा दर्ज नहीं की गई।
इस प्रकार 01 जून से अब तक शाजापुर में 72.4 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 52 मि.मी., शुजालपुर में 90 मि.मी., कालापीपल में 66 मि.मी. एवं गुलाना में 52 मि.मी. इस प्रकार कुल 66.5 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
————————
जिले में अब केवल 25 मरीज उपचाररत हैं
अब तक 6253 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ
शाजापुर, 22 जून 2021/ शाजापुर जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमित कुल 25 मरीज उपचाररत हैं। जिले में अब तक 6253 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ्य हुए हैं।
जिले में अब तक कुल 123724 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिनमें से 121175 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से कुल 6342 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। आज प्राप्त 705 सेम्पल के परिणामों में से केवल 02 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिले में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
————————
घर पर ही वैक्सीन लगने से प्रसन्न है दिव्यांग कमल नागर
शाजापुर, 22 जून 2021/ शाजापुर नगर के निवासी 58 वर्षीय दिव्यांग श्री कमल नागर को वैक्सीनेशन के महाअभियान में मोबाईल वैन से घर पर ही वैक्सीन लगायी गई, इससे कमल बड़े प्रसन्न है। कमल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तो लगवाना चाहते थे, लेकिन चलने-फिरने में असमर्थ होने से उनके लिए टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचना बड़ी बात थी।
जिला प्रशासन द्वारा वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों का घर पर ही वैक्सीनेशन करने के लिए शाजापुर एवं शुजालपुर नगर में मोबाईल साईट बनायी गयी थी। इन मोबाईल् साईट के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को घर पर ही वैक्सीन लगायी गई।
————————
मोबाईल वैन से मानसिंह और लीलाबाई ने भी टीका लगवाया
शाजापुर, 22 जून 2021/ शुजालपुर के आयोध्या बस्ती निवासी मानसिंह और लीलाबाई, गणेश कॉलोनी के आयुष एवं सलोनी ने मोबाईल वैन से टीका लगवाया। मानसिंह और लीलाबाई वृद्ध होने से टीकाकारण केन्द्र तक नहीं आ पा रहे थे। वही सलोनी गुप्ता और आयुष जैन दिव्यांग होने के कारण वे टीकाकरण केन्द्र तक टीका लगवाने के लिए नहीं गये थे। टीकाकरण के महाअभियान के दौरान वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए घर पर ही टीका लगाने की व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था के कारण इन वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों का टीकाकरण हो पाया है।
जिला प्रशासन वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों का घर पर ही वैक्सीनेशन करने के लिए शाजापुर एवं शुजालपुर नगर में मोबाईल साईट बनायी गयी थी। इन मोबाईल् साईट के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को घर पर ही वैक्सीन लगायी गई।
————————
मोबाईल वैन से वृद्धजनों ने भी टीका लगवाया
शाजापुर, 22 जून 2021/ गत दिवस शाजापुर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के महाअभियान के दौरान वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शाजापुर एवं शुजालपुर में टीकाकरण के लिए मोबाईल साईट बनायी थी, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। शाजापुर नगर के श्री रमेशचन्द्र राठौर और श्री लखन गोस्वामी ने भी मोबाईल वैन से टीका लगवाया। घर पर ही टीका लगाने की व्यवस्था से इन वृद्धजनों का टीकाकरण हो पाया है। इससे वृद्धजन प्रसन्न है, क्योंकि उन्हें टीकाकरण केन्द्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी।