नेहरू युवा केंद्र शाजापुर एवं पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर पर परिवार के साथ योग दिवस मनाया कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो दुष्यंत कुमार यादव जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह के मार्गदर्शन एवं इकाई के दल नायक महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने घर परिवार एवं आस-पड़ोस के साथ योग करते हुए योग को आपने दैनिक दिनचर्या होनी चाहिए उसका आस-पड़ोस के वातावरण बनाए रखना है इकाई के दल नायक महेंद्र वर्मा ने ऑनलाइन परिचर्चा को संबोधित करते हुए बताएं कि हम सभी स्वयंसेवक योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएंगे और आसपास वातावरण ऐसा बनाएंगे कि प्रत्येक व्यक्ति योग को दैनिक क्रिया समझें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष सहयोग विजय भिलाला राहुल वर्मा ईश्वर मालवीय सुशील जाटव बबलू नायक रूपेंद्र लाडकुंवार मेवाड़ा दिव्या , भावना शर्मा दिव्याराजोरिया, दुर्गा, रीना मालवीय, भारती बैरागी, शिवानी परिहार, किरण चावड़ा, रिंकू धाकड, सुशीला, उमा वर्मा, श्रुति पटवा बनेसिह चावड़ा आदि स्वयंसेवक का विशेष सहयोग रहा
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :