शाजापुर 21 जून 2021/ वैक्सिनेशन के महाअभियान में शाजापुर जिला प्रदेश में 9 वे स्थान पर आया है। जिले को 21 मई को 8000 लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य मिला था, इसके विरूद्ध शाजापुर जिले में 11909 लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है। वैक्सिनेशन के लिए जिले में कुल 48 साईट्स बनाई गई थी। इन साईट्स पर पर्यवेक्षण के लिए जिले के अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही जागरूक नागरिकों को भी वैक्सिनेशन प्रोत्साहन के लिए जोड़ा जाकर उन्हे प्रेरक बनाया गया था। इन सभी की मेहनत से जिले ने लक्ष्य के विरूद्ध 149 प्रतिशत वैक्सिनेशन में प्रगति हासिल की है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी प्रेरकों, जोनल अधिकारियों एवं वैक्सिनेशन से जुड़ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की है।