देवास जिले में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किया वैक्सिनेशन महा-अभियान का शुभारंभ (टीकाकरण महा-अभियान)

सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार वैक्सीनेशन महा-अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में हुई शामिल, देवास‍जिले में 176 केन्‍द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान प्रेरकों ने किया शुभारंभ वैक्सीनेशन महा-अभियान के प्रति जिलेवासियों में दिखा विशेष उत्‍साह जिले में सुबह से ही वैक्‍सीनेशन केन्‍द्रों पर लगी लम्‍बी कतार
देवास | 21-जून-2021
0
21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। देवास जिले में प्रेदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के शुभारम्‍भ पर मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिती में 78 वर्ष की बुजुर्ग कमला बाई को वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाया। इस दौरान सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम. पी. शर्मा, श्री रवि जैन, श्री दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिले में आज 176 केन्‍द्रों पर 30 हजार वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। देवास जिले में वैक्सीनेशन के प्रति जिलेवासियों का उत्साह देख कर लग रहा है कि जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होगा। जिले में मतदान की तर्ज पर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिलेवासी वैक्‍सीनेशन के लिए उत्‍साह से आ रहे और वैक्‍सीनेशन करवा रहे हैं। लोगों का उत्साह वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगी भीड़ से देखा जा सकता है। मल्‍हार स्‍मृति मंदिर वैक्‍सीने केन्‍द्र पर आप देख रहे हैं कि वैक्सीनेशन के लिए कितनी लंबी लाइन लगी है। मतदान के दिन मतदान करने के लिए जिस तरह लाइन लगी रहती है उसी तरह आज वैक्सीनेशन के लिए लाइन लगी हुई है। जिलेवासियों के इसी उत्‍साह से देवास में लक्ष्‍य से अधिक वैक्‍सीनेशन होगा।
वैक्‍सीनेशन के लिए जिलेवासियों को दिलाया संकल्‍प
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर में सभी को संकल्प दिलाया कि कोरोना महामारी के बचाव का एकमात्र अस्‍त्र टीकारण है, हम स्‍वयं इसे लगवायेगें। साथ ही सभी को समझायेगें कि कोविड-19 बिमारी जानलेवा है इससे होने वाली मौत एवं खतरों की रोकथाम सिर्फ ‘’कोविड-19 टीके’’ से संभव है। यह टीका सुरक्षित, असरकारी एवं हानिरहित है। आए हम सब मिलकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं।
जिले के 176 केन्‍द्रों पर प्रेरकों ने वैक्‍सीनेशन का किया शुभारंभ
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में विश्व योग दिवस 21 जून 2021 से शुरू हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान के सफल क्रियान्वयन एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण और नागरिकों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने में जिले के 176 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्‍सीनेशन महा-अभियान का शुभारम्‍भ हुआ। जिसमें चिमनाबाई स्कूल देवास में सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कन्नौद के पानीगांव में विधायक श्री आशीष शर्मा, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हाटपीपल्या में विधायक श्री मनोज चौधरी, भौंरासा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह राजपूत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर में विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ में विधायक श्री सज्जनसिंह वर्मा ने वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक उम्र के पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवं स्वयं ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |