बेरछा – आज विकासखंड शाजापुर के ग्राम बेरछा श्री राम मंदिर मैं कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर के प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जी आर अंबावतिया ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से सोयाबीन का उत्पादन नहीं हो पा रहा है जिससे कृषक भाइयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए फसल विविधीकरण अपनाएं जिसे मूंग उड़द, मक्का, तिल, अरहर खरीद की प्याज की नई किस्म भीमा सुपर,बसवन्त 780,फुलेसमर्थ, एग्री फाउंड डार्क रेड के साथ सफेद प्याज की फसल भी किसान भाई लगाकर ज्यादा मुनाफा ले सकते है इस तरह की फसल लगाएं ताकि विपरीत परिस्थितियों का सामना कृषक भाइयों को नहीं करना पड़े साथी औषधीय फसलों खेती भी किसानों को करना चाहिए उप संचालक कृषि श्री आर पी एस नायक द्वारा किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी दी साथ ही जैविक खाद बनाने की जानकारी भी दी गई जिसमें वर्मी कंपोस्ट नाडे आदि के बारे में विस्तार से बताया गया श्री नायक ने फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी भी दी कार्यक्रम का संचालन सुनील नाहर ने किया आभार प्रदर्शन विकासखंड तकनीकी प्रबंधक श्री गणेश कुमार मकईया ने किया इस अवसर पर 60 से 70 किसान उपस्थित थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :