सौ प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सचिवों का सम्मान किया गया, प्रोत्साहनस्वरूप जिला पंचायत से 6 करोड़ 63 लाख रुपये के 31 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये,

सौ प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सचिवों का सम्मान किया गया, प्रोत्साहनस्वरूप जिला पंचायत से 6 करोड़ 63 लाख रुपये के
31 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये, कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.यादव ने प्रशस्त्रि-पत्र लेकर सम्मानित किया

उज्जैन 19 जून। उज्जैन जिले की 29 ग्राम पंचायतों ने 45+ व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया है। इन 29 में से दो ग्राम पंचायतों ने 18+ व्यक्तियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करवा दिया है। सरपंचों की इस उपलब्धी पर आज सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, उपाध्यक्ष डॉ.मदनलाल चौहान ने सभी सरपंचों एवं सचिवों का आत्मीय अभिनन्द किया एवं उन्हें प्रशस्त्रि-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रोत्साहनस्वरूप सभी ग्राम पंचायतों में कुल 6 करोड़ 63 लाख पांच हजार रुपये के 31 निर्माण कार्यों के स्वीकृति-पत्र भी सरपंचों को भेंट किये गये निर्माण कार्यों मे सरपंचों की मांग अनुसार कुछ खेत सड़क, कुछ चेकडेम व कुछ नाला गहरीकरण के कार्य शामिल किये गये हैं।

सम्मान समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर कोविड प्रभारी मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि सरपंचों का कार्य सराहनीय है और इसी तर्ज पर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को 18+ व 44+ व्यक्तियों की सूची बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना चाहिये। 21 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में पंचक्रोशी यात्रा की तर्ज पर आयोजित होने वाली अंतिम अष्टतीर्थ यात्रा की भांति पूरा जोर लगाकर टीकाकरण का अभियान पूर्ण करना चाहिये। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आने वाले समय में किसानों के पास बोवनी समाप्त होने के बाद समय ही समय है और इस चातुर्मास का उपयोग करते हुए टीकाकरण के महाअभियान को अंजाम तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने का उपाय केवल टीकाकरण ही है। लोगों को समझाना होगा कि जीवन बचाने के लिये टीका जरूरी है। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि 29 पंचायतों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करके टीकाकरण के महाअभियान में योगदान दिया गया है। इसके लिये उनका अभिनन्दन है। श्री फिरोजिया ने कहा कि गांव में कई प्रकार की अफवाहें चल रही हैं, ऐसी परिस्थितियों में भी सरपंचों ने श्रेष्ठ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम यदि ठान लें तो टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है। श्री फिरोजिया ने टीका लगवाने वाले और टीका नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों को होने वाले संक्रमण के अन्तर के बारे में भी बताया।

विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि 21 जून को 75 हजार व्यक्तियों को एक साथ टीका लगाने का लक्ष्य है। लक्ष्य की पूर्ति के लिये सरपंचों को प्रयास करना होगा। श्री जैन ने कहा वेक्सीन लगवाने के फायदे मन्दिरों में लगे लाउड स्पीकर से लोगों को बताना होंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मध्य प्रदेश द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा देशभर में हो रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि सरपंच एवं सचिवों की विगत तीन सप्ताह पहले बैठक आयोजित कर उन्हें शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य दिये गये थे। यह सुखद है कि 30 में से 29 ग्राम पंचायतों ने लक्ष्य की प्राप्ति कर ली है। कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने वाली सभी ग्राम पंचायतों को 6 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने जिले के सभी सरपंचों से आव्हान किया कि वे भी अपने यहां शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने निश्चित रूप से उल्लेखनीय कार्य किया है व आगे भी करते रहें।

29 ग्राम पंचायतों के सरंपचों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये

सम्मान समारोह में आज शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले 29 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन सरपंच सचिवों को सम्मानित किया गया, उनमें 18+ व 44+ का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली घट्टिया जनपद पंचायत की रूणजी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महेन्द्रपाल उमठ, महिदपुर जनपद की ग्राम पंचायत पिपल्याडाबी के सरपंच श्री हटेसिंह चौधरी तथा 44+ का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराने वाली ग्राम पंचायत महुड़ीपुरा के सरपंच श्री मुकेश बाहेती, खाचरौद की पिपल्यानाथ के श्री बापूलाल मालवीय, झुटावद की श्रीमती डालीबाई, रजला के अनिल शर्मा, पिपल्सा सारंग के हाकमसिंह, खोकरी के श्री इंदरसिंह, बरलई के श्री ईश्वरलाल जाट, अंबोदिया के श्री गोवर्धनसिंह डोडिया, जैथल की श्रीमती शोभा कुंवर, रूदाहेड़ा की श्रीमती किरण मीणा, बड़सिंबा के श्री विनोद शर्मा, भटुनी के श्री सिद्धलाल सूर्यवंशी, लिंबादित की श्रीमती सुनीता यादव, पारसी की श्रीमती रेखा नायक, टुकराल के श्री गणेश, उपड़ी के श्री प्रकाश पटेल, हरनादवदा की श्रीमती शान्तिबाई, रूपाहेड़ा की सुश्री बिंदु शर्मा, मुंजाहेड़ा के श्री बाबूलाल गुजराती, लिंबापिपल्या की श्रीमती विजया, पालखंदा की श्रीमती लालकुंवर, उंडासा की श्रीमती अनीता मालवीय, कांकरिया चिराखान की श्रीमती हेमलता, डेंडिया की श्रीमती सावित्रीबाई, पिपल्या श्रीमती सुशीला, गंगेड़ी के श्री बाबूलाल बागवान, बांसखेड़ी के श्री राजेश प्रजापति शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कीर्ति मिश्रा भी मौजूद थीं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |