एक दिन में 10,600 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के लिए वृहद स्तर पर तैयारी
—
प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत 21 जून 2021 से हो रही है। जिले में 49 साईट्स पर 21 जून को 10 बजे से 10,600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है।
टीकाकरण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 47 जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के लिए इन केन्द्रों पर प्रेरक भी नियुक्त किये जा रहे हैं। प्रेरक टीकाकरण केन्द्र के आसपास के लोगों को टीका लगवाने के लिए लेकर आयेंगे। टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले के 10 शहरी क्षेत्रों एवं 37 ग्रामीण क्षेत्रों में व शाजापुर एवं शुजालपुर में मोबाईल साईट बनायी गई है। शहरी क्षेत्रों में शाजापुर नगर में उत्कृष्ट विद्यालय, नगरपालिका मांगलिक भवन, माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा एवं औदिच्य धर्मशाला और शुजालपुर में उत्कृष्ट विद्यालय मंडी क्षेत्र, बालक हायरसेकेंडरी स्कूल सिटी में टीकाकरण साईट्स निर्धारित की गई है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में मक्सी, कालापीपल, पोलायकलां एवं अकोदिया मंडी में भी टीकाकरण साईट बनायी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाजापुर ब्लॉक में रंथभंवर, लाहोरी, अभयपुर, देवलाबिहार, हीरपुरटेका, चौसलाकुल्मी, निछमा, बेरछा गांव, पनवाड़ी, झोंकर एवं सुंदरसी, मो. बड़ोदिया ब्लाक में किलोदा, कमरदीपुर, गोदना, बुड़लाय, मो. बड़ोदिया, गुलाना, बोलाई, सलसलाई, मोहना एवं दुपाड़ा, कालापीपल ब्लॉक में पोचानेर, तिलावदमैना व अरन्याकलां में 2-2, बेरछादातार, कनाड़िया, जोगखेड़ी, खोकराकलां एवं बेहरावल तथा शुजालपुर ब्लॉक में मो. पवाड़िया, अवंतिपुर बड़ोदिया, मितेरा, पेवची एवं हन्नुखेड़ी में टीकाकरण साईट्स बनायी गयी है। इसके अतिरिक्त शुजालपुर एवं शाजापुर के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्र तक नहीं आ पाने वाले हितग्राहियों के लिए मोबाईल साईट बनायी गयी है