🟡 *थाना माधवनगर पुलिस द्वारा की धारा 14 म प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष रुप से निर्देशित किया हुआ है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 *श्री रवीन्द्र वर्मा* (आई पी एस) एवं नगर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती हेमलता अग्रवाल* के निर्देशन मे थाना प्रभारी माधव नगर *श्री मनीष लोधा* के नेतृत्व में दिनांक 18.06.2021 में थाना माधवनगर पुलिस की टीम द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय ऊज्जैन द्वारा एक वर्ष के लिए किए गए जिला बदर के अनावेदक को माधवनगर पुलिस ने गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त की हे।
🟡 *घटना का विवरण*
थाना माधवनगर के उप निरीक्षक श्री दौलत रावत को सूचना प्राप्त हुई की जिलाबदर बदमाश जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर घुम रहा हे जिसे उसके घर के समाने से गिरफ़्तार कर धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर अपराध पंजिबध कर विवेचना में लिया गया हे आरोपी को आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
🟡 *सराहनीय भूमिका*
माधव नगर थाना प्रभारी श्री निरी. मनीष लोधा , उनि दौलत रावत एवं आर. 215 धर्मेंन्द्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।