🟢 *उज्जैन पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपरासीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* एवं अनुविभागिय अधिकारी *श्री. आर.के. राय* के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध को थाना प्रभारी घट्टिया *निरी विक्रमसिंह चौहान* को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में-
फरियादीया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी जमीन की नमि होनी थी फरियादियों व उसकी लड़की खेत पर बैठ कर पटवारी व गिरधावर साहब का इंतजार कर रहे थे कि आज दिनांक 16.06.2021 के शाम 04.30 बजे के लगभग वहा पर चार अन्य व्यक्ति आये तथा आते ही गंदी गंदी गालिया देकर बोले कि तुम्हें तुम्हे जान से खत्म कर देते है और जान से मारने की नियत से उसमें से एक व्यक्ति ने तलवार से फरियादियों की लड़की को सिर में मार दी और जब फरियादीया के पति बचाने लगे तो अन्य तीनों व्यक्तियों ने भी सरिये व लातधूसों से मारपीट किया जिससे फरियादीया को गर्दन में व उसके पति को हाथ में चोट लगी इतने में आसपास के खेत वाले आ गए और फरियादीया का लड़का भी आ गया ।
⏹️ *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
पुलिस थाना घटिया पुलिस बल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 255/2021, 256/2021 धारा 307,294, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की गई।