उज्जैन पुलिस थाना चिमनगंज मंडी पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता*। अवैध रूप से जुआ खेलते पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

🟡 *संपूर्ण चिमनगंज थाना बल एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई*।
🟡 *आरोपियों से नगदी लगभग ₹10000 व 52 ताश पत्ते बरामद*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ए.आर. नेगी* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री अजीत तिवारी* के नेतृत्व में संपत्ती संबंधी अपराधो के निराकरण, शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, मादक पदार्थो की तस्करी, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा- बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण, खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी करने वाले, सरकारी संपत्ति का अनर्गल दोहन करने वाले, संरक्षित पेड़ो की कटाई(आम, पीपल, चंदन), रेत माफीया आदि अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी है व समाज के प्रति सुधारात्मक प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में
थाना चिमनगंजमंडी पर आज दिनांक 17/06/2021 को पुलिस बल दरगाह मंडी चौराहा पर पहुंचा तथा मुखवीर द्वारा सूचना मिली की गली न 03 फाजल पुरा में एक व्यक्ति के घर के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठ कर आठ व्यक्ती अवैध रूप से लाभ कमाने के लिये ताश पत्ती से रुपये पैसे से हार जीत का दाव लगा रहे है सुचना विश्वसनीय होने से समस्त चिमनगंज थाना बल एवं साइबर सेल टीम मुखवीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचने पर देखा की मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर बैठ कर आठ व्यक्ती अवैध रुप लाभ कमाने के लिये ताश पत्ती से रुपये पैसे से हार जीत का दाव लगाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा तभी तीन व्यकी मौके का फायदा उठा कर भाग गये तथा 5 व्यक्तीयों को पकड़कर तलाशी लेने पर आरोपियों से नगदी कुल 10000/- रू. तथा 52 ताश के पत्ते मिले, जो आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 747/2021 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।

⏹️ *जप्त माल*
आरोपियों से नगदी लगभग 10000/- रू. तथा 52 ताश के पत्ते मिले।

⏹️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री अजीत तिवारी* के नेतृत्व में, समस्त साइबर स्टाफ, उप निरीक्षक पायल लोहनी, प्रआर 862 राजपालसिंह यादव और 1129 शैलेष योगी, और 1448 श्यामवरण सिंह, महिला आर. सर्यांशी सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |