शाजापुर में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में वर्चुअली शामिल होकर राज्यमंत्री श्री परमार ने दिये निर्देश

शाजापुर
कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेशभर में 21 जून 2021 से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण के महाअभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री व जिला कोरोना प्रभारी श्री Inder Singh Parmar ने आज जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होकर कही। बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं वर्चुअल रूप से ही पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री महेन्द्र धनगर, श्री किरणसिंह ठाकुर, श्री क्षितिज भट्ट, श्री शैलेन्द्र सोनी, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित शामिल हुए।

राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि 21 जून से पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नैतृत्व में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। महाअभियान के दौरान टीका लगाने के लिए बनाए जाने वाले केन्द्रों में शतप्रतिशत टीकाकरण हो, इसके लिए पूर्व से वातावरण निर्माण करना आवश्यक है। वातावरण निर्माण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेरक टीकाकरण शुरू होने के पहले प्रात: 9.00 बजे पैदल अथवा साईकिल से भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों के लोग भ्रम के कारण वैक्सीनेशन से डर रहे हैं, उनका भ्रम दूर करने के लिए गांव के प्रतिष्ठित लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को ले जाकर जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार की सख्त जरूरत है। किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं बढ़ने दें। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए पहले से व्यवस्था रखें। विभिन्न धर्मों के प्रमुखों एवं समाज के प्रमुखों को साथ लेकर वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहन अभियान चलाएं। विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्य टीकाकरण के महाअभियान में समन्वय का कार्य करें। आपस में दूरी बनाकर रखें। मास्क को हमारे जीवन का हिस्सा बनाएं और वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि टीकाकरण के महाअभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले के शहरी क्षेत्रों में 12 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 इस प्रकार कुल 32 साईट बनायी जा रही है। 21 जून से शुरू होने वाले अभियान को 7 दिन तक चलायेंगे। इस दौरान प्रयास होगा कि 30 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो। समाज के प्रमुख लोगों, शिक्षाविद् एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे। साथ ही इनका उपयोग वैक्सीनेशन में प्रेरक के रूप में भी किया जायेगा। टीकाकरण के महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जोनल अधिकारी भी बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि ऐसे वृद्धजनों एवं अन्य व्यक्ति जो टीकाकरण केन्द्र तक नहीं आ सकते हैं, उनके लिए अनुभाग स्तर पर एक-एक मोबाईल वैन रखी जायेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भीमावद ने कहा कि संकट प्रबंधन समूह के सदस्य स्वयं मोटिवेशन के लिए आगे आए। श्री अम्बाराम कराड़ा ने सामाजिक जागरण के लिए कार्यकर्ताओं को लगाने की बात कही। इस अवसर पर श्री क्षितिज भट्ट, श्री किरण सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया     |     इंदौर में भीषण सड़क हादसा,बाइक को टक्कर मारकर टैंकर में घुस गई ट्रैवलर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत     |     इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी     |     पंचायत चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, सरपंच प्रत्याशी को पत्नी के सामने उतारा मौत के घाट     |     भाजपा नेता ने सरकारी जमीन की करवा ली रजिस्ट्री, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR     |     चाकूबाजी करने वालों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश     |     नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला गया बाहर     |     इंदौर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     कैंडल मार्च नहीं…मुझे इंसाफ चाहिए, मैं भी इस देश की बेटी हूं… गायत्री सुसाइड केस में मायके वालों ने उठाई इंसाफ की मांग     |     पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी     |