लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाए- कलेक्टर श्री जैन,शाजापुर में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

शाजापुर
—-
बैंकर्स लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाए। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट श्री दिनेश जैन ने आज डीएलसीसी की बैठक के दौरान दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, डीडीएम नाबार्ड धर्मेंद्र कोरी, एलडीएम अमित कुमार, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ ए.के., उप संचालक कृषि श्री आर.पी.एस. नायक तथा विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिजर्व बैंक के सीएमओ श्री शिवांग भी जुड़े थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने बैंको के जिला समन्वयको को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि बैंक समन्वयक कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखे, लंबित रखे प्रकरणों का गंभीरता के साथ निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एलडीएम बैंको में जाकर देखे कि किस कारण से प्रकरणों को लंबित रखा गया है, एलडीएम उन प्रकरणों का ‍निराकरण उसी ब्रांच मं0 बैठ कर करवाए। उन्होंने कहा ‍कि नावार्ड अधिकारी बैंक में जाकर एक जिला एक उत्पाद संबंधी प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करें।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी अधिकारी बैंको में कोविड-19 के संबंध में प्राप्त निर्देशो का पालन कराए और स्वयं भी करें। उन्होंने कहा कि बैंको में सभी अधिकारी सुरक्षा रखते हुए कार्य करें। बैंक में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही करनें दे और बैंक में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने दें तथा सभी लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए। इस दौरान बैठक में वार्षिक साख योजना वर्ष 2020-21 की समीक्षा, स्व सहायता समूहो को बैंक लिंकेज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी, प्रधानमंत्री स्व-निधि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड अंतर्गत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु पीएलपी तैयार करने हेतु आवश्यक क्षेत्रों में ऋण प्रवाह का आकलन एवं अन्य अनुमत विषयों पर चर्चा की गई ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |