उज्जैन पुलिस थाना भाटपचलाना पुलिस ने किया हत्या में लिप्त आरोपियों का खुलासा

🟪 *घटना के 01 माह पश्चात हत्या के दूसरे आरोपी की थाना भाटपचलाना पुलिस ने की गिरफतारी*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक *श्री अरविंद सिंह* एवं थाना प्रभारी भेरूगढ़ *श्री संजय वर्मा* के नेतृत्व मे टीम गठित कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

🔸 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना भाटपचलाना के मर्ग क्रमाक 09/21 धारा 174 जा.फो जांच के दौरान घटना की चश्मदीद साक्षी मृतक विनोद की पत्नी संगीता चौहान पति विनोद चौहान जाति बलाई सींगावदा निवासी ग्राम सींगावदा के कथन लिये गए। जिसने अपने कथनों में बताया की मै आगवाडी कार्यकर्ता हुँ। मेरा मकान तथा मेरे जेठ भरतलाल पिता रामलाल चौहान निवासी ग्राम सिगावदा का मकान पास पास में है। मेरे पति के पाँच भाई है। मेरा जेठ भरतलाल मेरे से जलन रखता है क्योंकि मै आगनवाड़ी में नौकरी करती हूँ। इस कारण से आये दिन मेरा जेठ भरतलाल रोज मुझे तथा मेरे पति के साथ मै गाली गलोच करता था, लेकिन हमने थाने में रिपोर्ट नहीं की थी। दिनांक 16.05.2021 के रात्री करीब 09.30 बजे मेरा जेठ भरतलाल मेरे बडे जेठ भंवरलाल का नाम लेकर गाली गलोच कर रहा था की मै अपनी जमीन बैचुँगा तो भवरलाल मुझे जमीन क्यों नहीं बैचने दे रहा है। इसी बात पर जेठ भरतलाल ने मेरे पति विनोद को जान से मारने की नियत से सीर मे व पेट पर लट्ठ से मारपीट किया। जिससे मेरे पति विनोद के सीर में गंभीर चोट लगकर खुन निकल आया और नीचे गिर गये । में बीच बचाव करने गई तो भरतलाल की पत्नी मेरी जेठानी संगीता बाई ने मुझे लकड़ी की मारी जो मेरे दाहिने हाथ के पोचे पर चोट लगी है और मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सिर पर चोट लगने से मेरे पति विनोद की मृत्यु हो गई। जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 338/21 धारा 302 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🌐 *पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाने से एक टीम गठीत की गई है। जिसमें उनि अशोक बैरागी, आर. 1335 रामनारायण चौहान, आर. 254 मनोज बैरागी, आर. 1261 हितेश निम्बोला सैनिक 436 कृष्णा धाकड थे, जो आज दिनांक 17.06.201 मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी भरतलाल पिता रामलाल बलाई निवासी ग्राम सिंगावदा का उसके खेत जंगल में छुपा है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम सिंगाबदा जंगल आरोपी के खेत पर पंहुचे जंहा आरोपी उसके खेत पर छुपा बैठा मिला जिसे गिरफ्तार कर थाना भाटपचलाना लाया गया।

🌐 *सराहनीय कार्य*
थाना प्रभारी श्री संजय वर्मा उनि अशोक बैरागी, आर. 1335 रामनारायण चौहान, आर.254 मनोज बैरागी, आर. 1261 हितेश निम्बोला, सैनिक 436 कृष्णा धाकड की अहम भुमीका रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |