उज्जैन शहर मे हो रही मोबाईल लुट एवं बाईक चोरी के शातीर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, विभिन्न थाना क्षेत्रों की 8 गाड़ियां आरोपी से जप्त

उज्जैन
पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र शुक्ल*( भापुसे ) के द्वारा उज्जैन शहर में बढती मोबाईल लिफ्टींग, बाईक चोरी एवं बढते अपराधो की रोकथाम एवं गुण्डे बदमाशो की धरपकड के लिये कार्यवाही हेतु निरन्तर उज्जैन पुलिस को निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 2) *श्री रविन्द्र वर्मा* के कुशल नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर *श्रीमती हेमलता अग्रावल* के निर्देशन में थाना माधव नगर एवं उनकी टीम नें तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लुटे गये कुल मोबाईल 4 एवं कुल 9 मोटरसाईकल जप्त की है ।

♦️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
इस प्रकार है कि फरियादी सचिन बैस निवासी कंचनपुरा मक्सीरोड उज्जैन ने थाना रिपोर्ट किया कि था कि दिनांक 06.06.2021 के शाम लगभग 06.45 बजे मैं मक्सीरोड़ गोपालपुरा ब्रीज तरफ मोबाईल से फोन लगाता हुआ जा रहा था। कि गोपालपुरा ब्रीज के पास पीछे से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आये और मेरे हाथ से वीवो व्हाई-91 कम्पनी का ब्लेक ब्ल्यू कलर का मोबाईल जिसका IMEI NO. 863437044689537, 863437044689529 है जिसमे एयरटेल कम्पनी की सीम न. 8362401602 लगी थी जिसे पीछे बैठा व्यक्ति जिसने पिंक चेक्स कलर का शर्ट पहना था मेरे हाथ से उक्त मोबाईल छुड़ाकर रामीनगर तरफ मोटर साईकिल से भाग गये। मै उक्त तीनो व्यक्तियो को सामने आने पर पहचान लूँगा उक्त रिपोर्ट पर से थाना माधव नगर उज्जैन पर अपराध क्रमांक 402/21 धारा 392 भादवि का पंजिब्द्ध किया गया था एवं थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक श्री मनीष लोधा के द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीगण कि पतारसी हेतु सिविल पार्टी तैनात कि गई थी।

थाना माधव नगर की टीम वर्क से आरोपीगण 1 शिवम पिता मनीष राव उम्र 18 साल निवासी मकान नं. 05 गली नंबर 06 महांकाल घाटी खंदार मोहल्ला थाना महांकाल उज्जैन 2 दीपक उर्फ गुल्लु पिता हरचरण रायकवार उम्र 20 साल निवासी रामेश्वर हनुमान मंदिर की गली छोटी मायापुरी थाना चिमनगंज 3 शुभम उर्फ भय्यु पिता कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी जाली वाले कुएं के पास, छोटी मायापुरी थाना चिमनगंज उज्जैन को दिनांक 15.06.21 को धारपकड कर उनसे हिकमतअमली से पुछताछ कर थाना माधव नगर के उक्त अपराध को कारीत करना स्वीकार किया आरोपीगण से लुटा हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त की गई एवं टीम के द्वारा सख्ती से पुछताछ पर आरोपीगण के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो एवं देवास शहर से अलग अलग 8 मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया जो पुलिस के द्वारा जप्त की गई है जिनकी
जानकारी निम्न है जप्तशुदा वाहन –

1 स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की काले कलर इंजन नंबर HA10ERGH G61220
2 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की काले कलर की इंजन नबर HA10EAAH A93100
3 होंडा शाइन बिना नंबर की काले कलर इंजन नंबरJC36E77819 540
4स्कूटर सुजुकी एक्सिस बिना नंबर की नीले कलर की इंजन नंबर AF21119694 5
5 हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर की लाल काले कलर की इंजन नंबर HA11EGE9F 11640
6 एक्टिवा 5 जी बिना नंबर की सफेद कलरइंजन नंबर कीJF50EU704 8941
7.होंडा एक्टिवा बिना नंबर सफेद कलर इंजन नंबर JF50E80070 413
8.एक्टिवा 4 जी बिना नंबर काले कलर की इंजन नंबर JF50EU518 6842

♦️ *जप्तशुदा मश्रुका* कुल कीमत लगभग 500000/- ( पांच लाख रुपये )

♦️ *सराहनीय भुमिका* निरीक्षक श्री मनीष लोधा थाना प्रभारी माधव नगर, उप निरी महेन्द्र , उप निरी सलमान कुरैशी, प्रआ. 48 ललित कुमार, प्रआ. 691 सुनील पाटीदार, आर. 187 अमरनाथ, आर. 1218 पंकज पाटीदार, आर. 633 विश्वपाल, आर. 105 श्रेय कुमावत, आर 215 धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, सैनिक राहुल जैन, चालक कुलदीप आर 617 अमित जाटव ( यातायात थाना )

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |