*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 31.5.2021 के शाम 4 बजे थाना नागदा क्षेत्र के मोहना के पास महिदपुर नागदा रोड पर लूट होने तथा घायल शासकीय अस्पताल पहुंच रहे है।
♻️ *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
लूट की सूचना लगते ही नागदा थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दी गई पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* ने घटना की सूचना लगते ही गंभीरता पूर्वक अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक *श्री मनोज रत्नाकर* को आवश्यक निर्देश देकर ततकाल घेराबंदी करने तथा घटना स्थल के आस पास के cctv फुटेज देखने व आस पास के लोगों से पूछताछ हेतु अलग अलग टीम बनाकर हर संभव लूट ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए ।
थाना प्रभारी नागदा मय टीम के तत्काल शासकीय अस्पताल नागदा पहुंचे फरियादी व घायलों से चर्चा कर रिपोर्ट लिखने हेतु एक टीम अस्पताल में छोड़ कर तत्काल फरियादी के साथी को लेकर घटना स्थल पहुंचे ओर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल के सभी एंगलो से फोटोग्राफ लिए गए जाकर आवश्यक निर्देश दिए तथा फरियादी द्वारा महिदपुर सिटी के पांच बंगला क्षेत्र में जहा से फरियादी द्वारा रुपये लेकर आना बताया गया एक टीम भेजी जहा आस पास के सभी cctv फुटेज एकत्रित किये गए तथा महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर सक्रीय किये जाकर लूट की जांच शुरू की गई,
फरियादी द्वारा बताई गई घटना का विस्तृत विवरण फरियादी ने बताया आज में करीब 2 बजे फरियादी के दो दोस्त फरियादी की मोटर साइकिल से नागदा फरियादी के फुफा के भंगार के पैसे लेने महिदपुर गए थे। महिदपुर में पांच बंगला स्थित एक अन्य व्यक्ति के आफिस गए थे। करीम भाई ने आफिस से मुझे 500-500 के नोट की 6 गडी व 100-100 के नोट की 5 गड्डी कुल 3,50,000 रुपये दिए थे जो फरियादी ने अपने बैग में रख कर महिदपुर से नागदा के लिए निकले , जैसे ही हम मोटर साईकिल से भडला मोड से आगे भडला फंटा व रानी पिपलिया फंटा के बीच फार्म हाऊस के सामने पहुंचे कि पीछे से एक पल्सर मोटर साईकिल पर तीन लड़के बैठ कर आए जिन्होंने साफी व रुमाल से मुँह बाद रखें थे और हमारी मोटर साईकिल को लात मार कर हमारी मोटर साईकिल के आगे उनकी मोटर साईकिल खड़ी कर हमे रोक लिया तीनो मोटर साईकिल से उत्तर कर हमारे पास आए और मेरा पैसे से भरा बैग छिनने लगे तो मेने विरोध किया तथा बैग नहीं छोड़ा तो एक लड़के ने मुझे पकड़ा व दुसरे लड़के ने मुझे चाकू मारा जो मुझे बाए पैर के घुटने के ऊपर जांघ पर व बाए हाथ की भुजा मे चोट लगी खून निकल आया इतने में मेरे साथियों ने बीच बचाव करने लगे एक पल्सर मोटर साईकल पर तीन लडके जिन्होंने अपने मुँह भी साफी व रुमाल से बांध रखे थे आए जिन्होंने सावेज के साथ चाकू से हमला किया जिससे सावेज के पीठ बाई आँख के ऊपर व पैर में चोट लगी हम चिल्ला चोट करने लगे तो वह अज्ञात बदमाश फरियादी का बैग जिसमें रुपयो व आधारकार्ड था छिन कर उनकी मोटर साईकिल से महिदपुर तरफ भाग गए । फिर हम तीनो मेरी मोटर साईकिल से सिविल अस्पताल नागदा आए अस्पताल में हमारा ईलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 513/2021 धारा 394 भादवि कायम किया
फरियादी व उसके साथी से पूछताछ जांच के दौरान नागदा पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार दिन रात एक कर नागदा महिदपुर सिटी महिदपुर रोड से जुड़ने वाले सभी रास्तों में लगे cctv फुटेज देखे गए, टेक्निकल आधार पर भी सभी एंगली से जांच की गई घटना की लिक से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की गई जब कुछ सुराग नहीं लगा तो पुनः फरियादी व उसके साधियों को घटना स्थल ले जाकर घटना का नाटकीय रूपांतरण किया गया, जिससे काफी कुछ स्पस्ट हुआ की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई, आच के दौरान पुनः फरियादी व घटना के साक्षियों से पूछताछ की गई सभी के कथनों व घटना स्थल पर मिले मोटरसाइकित के मडगार्ड के टूकडे व अन्य साक्ष्यों के आधार फरियादी से पुनः बारीकी व हिकमत अगली से पूछताछ की जाने पर फरियादी द्वारा कोई लुट नहीं होना बताई स्वंग व दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया, लोकडाउन के चलते कमाई बंद होने से इस प्रकार अपने फूफा के रूपए का हड़पने की योजना बनाई ये योजना दो दिन पूर्व ही बनाई और घटना वाले दिन महिदपुर से 3.50 लाख रुपये लेकर फरियादी सोहेब व उसके दोस्त राहिद, सावेज एक ही मोटर साइकिल से निकले और हिडी गाँव से पहले एक कुए के पास पथ्थरों में रुपयों से भरा बैग छिपाया फिर जब संतुष्ट नहीं हुए तो पुन वंहा से बेग निकाल कर घटना स्थल से 200 मीटर पहले रोड किनारे पथ्थरों के नीचे बेग छिपाकर उसके पास पानी की खाली बोतल निशानी के लिए रखी, फिर घटना स्थल पर जाकर फरियादी ने योजना के मुताबिक अपने पैर व हाथ में चाकू मारा, इसी प्रकार सावेज ने भी अपने पीठ पर वार करवाया और फिर लुट होने की सूचना अपने फूफा को रास्ते में नागदा आते समय चाकू फेक दिया पूछताछ पर बताया की घटना के दूसरे शाम पुनः जहा रुपये बेंग सहित छिपाए थे गए रुपये निकाले और साइलो केंद्र के आगे रोड किनारे बैग को फाड़कर फेक दिया और नागदा आकर रूपए अपने घर में छिपाकर रख दिए थे।
♻️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी नागदा श्यामचन्द्र शर्मा उनि प्रतिक यादव (साइबर सेल) सउनि, आरएस पावर सउनि सुरेश सोनगरा प्रआर. 715 दिनेश गूर्जर प्रआर 107धर्मेन्द्र सिंह प्रआर 543 सुनील बेस प्रआर, 667 जितेन्द्र सिंह चौहान प्रआर 498 विनोद माली, आर. 1255 ईश्वर परिहार, आर1115 पशपाल सिंह आर. 1370 सुखदेव थाना नागदा प्रआर 856 राजपाल सिंह प्रशर प्रेम सिंह मआर निकिता (साइबर सेल) की भूमिका सराहनीय रही।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :