शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज बैंक कर्मियों के लिए टीकाकरण सत्र का शुभारंभ भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इस तारतम्य में आज बैंक कर्मियों के लिए स्थानीय स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर निदारिया, टीकाकरण अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल, आरसेटी संचालक श्री एमएल वर्मा, एलडीएम श्री अमित कुमार वर्मा सहित टीका लगवाने आए बैंक कर्मी भी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर ने टीका लगवाने आए बैंक कर्मियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण है। जितने जल्दी हम अधिक से अधिक लोगों को टीका लगायेंगे उतने ही हम सुरक्षित होंगे। इस दौरान उन्होंने आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी भी ली। आरसेटी भवन के पीछे बने स्वास्थ्य विभाग की कालोनी के लिए पहुँच मार्ग बनाने की संभावना तलाशने भी कालोनी में भी गए। उन्होंने नगर पालिका सीएमओं को साईट देखकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने आरसेटी भवन के प्रांगण में आम का पौधा भी लगाया।
——-
100बैंक कर्मियों ने लगवाया टीका
——-
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरसेटी में सम्पन्न हुए टीकाकरण सत्र में आज 100 बैंक कर्मियों ने टीका लगाकर अपने आपको कोरोना वायरस से सुरक्षित किया।