🟪 *पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई*।
🟪 *घर के सामने उल्टी करने जैसे मामूली विवाद पर आरोपी ने की पीड़ित की हत्या*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ए. आर. नेगी* एवं थाना प्रभारी जीवाजीगंज *निरीक्षक गगन बादल* के नेतृत्व मे टीम गठित कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
🔸 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 03.06.2021 की शाम को पीड़ित ने आरोपी के घर के सामने उल्टी कर दी ,जिस पर दोनो के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी ने पीड़ित के साडू भाई के सामने पीड़ित की चाकू मार कर हत्या कर दी । थाना जीवाजीगंज पर अपराध क. 507/21 धारा 302, 294 भादवि का दर्ज किया गया।
🔸 *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
आरोपी की तलाश की कार्यवाही में टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात पुलिस दल ने दिनांक 05.06.2021 को आरोपी को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय पहने हुये खून से सने हुए कपड़े विधिवत जप्त किये गये।
🔸 *जप्त माल*
घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय पहने हुये खून से सने हुए कपड़े विधिवत जप्त किये गये।।
🔸 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी जीवाजीगंज
निरीक्षक गगन बादल, उप निरीक्षक एडमिरल तोमर, उप निरीक्षक नेहा जादोन, उनि अंकित बनौठा, आरक्षक 584 मनीष, आरक्षक 1240 श्याम।